देहरादून केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर औली पहुंचे। किरेन रिजीजू ने यहां के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। बीजेपी नेता किरेन रिजीजू 10:30 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचे। यहां से आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील में जवानों से मुलाकात करने के बाद रिजेजू रोपवे से औली पहुंचे। जहां वे दो दिन रहेंगे। किरेन रिजीजू ने कहा कि औली बहुत खूबसूरत जगह है। इसे केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार कर रही है। अब विंटर खेलों का बजट भी खेल मंत्रालय को दिया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की संभावना बढ़ गई है। अगले महीने जम्मू-कश्मीर में विंटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के खिलाड़ी वहां पर पहुंचेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'देश के युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ने के लिए खेल मंत्रालय अनेक प्रयास कर रहा है।' औली में स्कीइंग और विंटर खेलों को लेकर किरेन रिजीजू ने कहा कि इस पर अधिकारियों और आईटीबीपी से चर्चा करके भविष्य में यहां पर विंटर खेलों को और बढ़ावा देने का प्रयास होगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bIk9EI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें