![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73962901/photo-73962901.jpg)
देहरादून, पांच फरवरी (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि अब करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद में मंदिर ट्रस्ट बनाये जाने की घोषणा को ऐतिहासिक बताया और इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की लंबे समय से चली आ रही मांग से भाजपा ने हमेशा स्वयं को जोड़े रखा। व्यक्तिगत तौर पर मेरी भावनाएं भी राममंदिर के साथ रही हैं और उत्तराखंड के लोगों के साथ मैं भी राम मंदिर आंदोलन के साथ जुड़ा रहा। आंदोलन में भाग लेने के कारण मुझे भी 23 दिन जेल में रहना पड़ा था।’’ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि करीब 450 साल बाद बनने वाले राममंदिर निर्माण के हम प्रत्यक्षदर्शी होंगे तथा आने वाली पीढ़ियां इस महान कार्य से प्रेरित होती रहेंगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2umII9p
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें