रविवार, 23 फ़रवरी 2020

राजाजी पार्क के जंगलों में भटके तीन अमेरिकी पर्यटक, सुरक्षित बाहर निकाले गए

देहरादून रास्ता भूलने से उत्तराखंड में के जंगलों में भटक गए तीन अमेरिकी नागरिकों को उत्तराखंड पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर सुरक्षित खोज निकाला। शनिवार शाम राजाजी पार्क जंगल में घूमने के लिए गए तीन अमेरिकी नागरिक जंगल में रास्ता भटकने से वहां फंस गए। अंधेरा हो जाने के कारण वे जंगल से बाहर नहीं आ सके। वन विभाग ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। विभाग ने पुलिस से विदेशी नागरिकों की खोज और बचाव मे सहायता मांगी। इसके बाद जंगल में पर्यटकों की खोज और बचाव की कोशिश शुरू की गई। सात घंटे चले सर्च ऑपेरशन के बाद वन विभाग और पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों को खोज निकाला। पुलिस ने बताया कि इन पर्यटकों ने डोईवाला क्षेत्र के दूधली मार्ग से राजाजी पार्क में प्रवेश किया था। रास्‍ता भटकने से बुरी तरह सहमे पर्यटकों ने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। ये विदेशी नागरिक अपने परिवार समेत मसूरी में रुके हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ph6laU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें