सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

पश्चिमी कमान ने सारागढी के युद्ध को याद किया

देहरादून, 17 फरवरी (भाषा) पश्चिमी कमान ने सोमवार को सिख रेजिमेंट की 36 वीं बटालियन के 21 वीर सैनिकों की शहादत की याद में एक विशेष लाइट एंड साउंड शो 'जंग ए सारागढी' का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का आयोजन यहां क्लेमेंटाउन में रंजीत सिंह ऑडिटोरियम में पश्चिमी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की मौजूदगी में किया गया । 'जंग ए सारागढी' में उन 21 सिख सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद किया गया जो उन्होंने दस हजार पठानों की सेना के खिलाफ सारागढी के रिले पोस्ट पर लड़ी थी। इस युद्ध के बाद सभी 21 सैनिकों को मरणोपरांत 'इंडियन आर्डर आफ मेरिट' से सम्मानित किया गया था । इसी स्थान पर बुधवार को एक आयोजन भी होगा, जिसमें भारतीय सेना के 15 अधिकारियों और 26 सैनिकों को राष्ट्र के लिये उनकी अनुकरणीय सेवाओं हेतु वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SzkMJb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें