![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74294838/photo-74294838.jpg)
देहरादून देहरादून और दिल्ली के बीच की दूरी जल्द ही कम करने के लिए केंद्र ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर दिया। एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के जरिए ये दूरी 250 किमी से 180 किमी तक कम की जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय की ओर से इस बात की पुष्टि की गई। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के चेयरमैन ने देहरादून में रावत से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने बताया, 'एलिवेटेड रोड के पूरा होने के साथ ही इस दूरी को ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा।' बता दें कि अभी दिल्ली से देहरादून 5-6 घंटे लगते हैं। मौजूदा सड़के मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की से होकर निकलती है जबकि नया एक्सप्रेसवे बागपत और सहारनपुर से होकर निकलेगा। 'पर्यटन और विकास को बढ़ावा' रावत ने कहा कि यह प्रॉजेक्ट पहाड़ी राज्य से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम होगा, 'एलिवेटेड रोड पर्यटन में बड़ी भूमिका निभाएगा और राज्य के आर्थिक विकास को बेहतर करने में बड़ा फैक्टर साबित होगा।' NHAI अधिकारियों ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रटरी उत्पल कुमार सिंह को तीन चरण में होने वाले एक्सप्रेस वे प्रॉजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया। हजारों करोड़ का प्रॉजेक्ट पहला चरण 31.2 किमी का दिल्ली में अक्षरधाम से लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बीच होगा जिसमें से 18 किमी एलिवेटेड रोड होगी। इसका अनुमानित खर्च 3,250 करोड़ रुपये होगा। दूसरा चरण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और सहारनपुर को जोड़ेगा। 118 किमी के इस रास्ते के लिए खर्च 4,830 करोड़ रुपये माना जा रहा है। आखिरी चरण गणेशपुर से देहरादून के बीच 20.7 किमी का होगा जिसमें 1.8 किमी लंबा टनल होगा। देहरादून के दात काली मंदिर के पास 400 मीटर का एक टनल और 6.8 किमी की एलिवेटेड रोड होगी। यूपी सरकार से आग्रह इस मेगा प्रॉजेक्ट के हिस्से के तौर पर मोहंड में नए टनल का प्रस्ताव भी रखा गया है। संधू ने बताया कि एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से होकर भी गुजरेगा और उन्होंने यूपी सरकार से जंगल और वन्यजीवों से जुड़े क्लियरेंस जल्द करने का आग्रह किया है ताकि एक्सप्रेसवे का काम जल्द ही शुरू किया जा सके।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3a6jfAf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें