शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

अफेयर के शक में टीवी ऐक्ट्रेस पत्नी को मार डाला, शव को भी जलाया, पति समेत दो गिरफ्तार

देहरादून अनीता सिंह की हत्या कर दी गई है। देहरादून के जंगलों से अनीता का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि अनीता के पति रविंदर पाल सिंह ने ही उनकी हत्या की। अपने एक साथी कुलदीप की मदद से अनीता की हत्या करने के बाद रविंदर ने अनीता का शव कुमाऊं क्षेत्र के कालाढूंगी के जंगलों में फेंक दिया। इन लोगों ने पहचान छिपाने के लिए अनीता के शव को जला भी दिया था। कुमाऊं क्षेत्र के जंगल में कुछ दिन पहले जली अवस्था में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस को 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े। पुलिस ने दोनों आरोपियों रविंदर और कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीसीटीवी में दिखी कार से आरोपियों तक पहुंची पुलिस बताया गया कि ग्रामीणों ने जंगल में बुरी तरह जला शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस ओर जाने वाली सड़क की सीसीटीवी फुटेज तलाशी और उन्हें वहां रात में एक कार गुजरती दिखाई दी। उस कार का नंबर लेकर जब उसके मालिक की खोज की गई तो वह हल्द्वानी का रहने वाला निकला। उससे पूछताछ में पता चला कि घटना वाली रात उसने अपनी कार दिल्ली निवासी अपने रिश्तेदार कुलदीप को दी थी। तलाश करते हुए पुलिस कुलदीप के पते पर दिल्ली पहुंची और उससे पूछताछ की। कुलदीप ने बताया कि जंगल में मिली लाश पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले उसके दोस्त रविंदर पाल सिंह की पत्नी अनिता सिंह की है। कुलदीप ने यह भी स्वाकीर किया कि अनीता की हत्या करने के बाद उसका शव ठिकाने लगाने में उसने रविंदर का साथ दिया था। पूछताछ में कुलदीप ने यह भी बताया कि रविंदर को अनिता का किसी और से प्रेम संबंध होने का शक था और इसलिए उसने हत्या की साजिश रची। नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और गला घोंटकर ले ली जान कुलदीप ने आगे बताया कि रविंदर 30 जनवरी को अनिता को अपने साथ कालाढूंगी लाया और चाय में उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद रविंदर और कुलदीप ने उसका गला घोंट दिया और रात में उसका शव ठिकाने लगा दिया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस मेडल या प्रशस्ति पत्र देने पर विचार किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39DZMa9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें