शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

हरिद्वारः साध्वी को प्रेग्नेंट बताने पर डॉक्टर को मानहानि का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में मातृसदन आश्रम में 15 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठीं ने दून हॉस्पिटल के डॉक्टर को सौ करोड़ की का नोटिस भेजा है और एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है। साध्वी ने आरोप लगाया है कि शासन-प्रशासन उनकी जान लेने की कोशिश में लगा है लेकिन इससे पहले उनका रेप कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। साध्वी के वकील अरुण कुमार भदौरिया ने दून हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय सिंह भंडारी को सौ करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अस्पताल में कई लोगों के सामने साध्वी को दो महीने का प्रेग्नेंट बताया था और उसे धमकी भी दी थी। साध्वी ने इस बाबत कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर पुलिस उनका अपहरण कर हॉस्पिटल ले गई थी। वहां डॉक्टर ने उन पर दो महीने की गर्भवती होने का आरोप लगाया और बुरा-भला कहा। 'मारना चाहता है शासन-प्रशासन' साध्वी ने कहा कि डॉक्टर के दावे के उलट उनके यूरीन टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया। उन्होंने आशंका जताते हुए शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि सानंद और निगमानंद की तरह ये लोग उन्हें भी जहर देकर मार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह स्वामी सानंद और निगमानंद जी को जहर देकर मारा गया, ये लोग मुझे भी वैसे ही मारेंगे लेकिन मुझे आशंका है कि उससे पहले ये लोग मेरा रेप करेंगे। ऐसा हमारे देश में महिलाओं के साथ होता आया है।' सरकार पर आरोप साध्वी ने देशवासियों से अपील की है कि वे लोग उनका रेप होने से बचाएं। उन्होंने कहा, 'यह सरकार मेरा रेप कराकर मरवा देगी। मुझे मरने का गम नहीं है लेकिन मैं एक साध्वी और ब्रह्मचारिणी हूं। मैं आरोपी डॉक्टर को अपने वकील के माध्यम से 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज चुकी हूं, क्योंकि इसने मुझ पर ब्रह्मचारिणी और साध्वी होने के बावजूद प्रेग्नेंट होने का आरोप लगाया है।' आश्रम से उठा ले गई थी पुलिस बता दें कि गंगा बचाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती को पुलिस 30 जनवरी की रात 11 बजे जबरन उठाकर ले गई थी। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि धारा 144 लगी होने के कारण साध्वी पद्मावती को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, 31 जनवरी की रात साध्वी को पुलिस हरिद्वार मातृसदन आश्रम वापस पहुंचा गई थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2u9dBOF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें