सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

पश्चिम बंगाल के पर्यटक गंगा में फंसे, सकुशल बचाये गये

देहरादून, 17 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के तीन पर्यटक गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढने से एक टापू पर फंस गये। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से तीनों को सकुशल बचा लिया गया। मुनि की रेती थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर आर के सकलानी ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम पूर्णानंद घाट पहुंची तो देखा कि तीनों पर्यटक गंगा में टापू पर फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि लाइफ जैकेट पहने हुए पुलिस के तैराक राफ्ट से तत्काल टापू पर पहुंचे और रस्सियों की सहायता से उन्हें नदी किनारे तक ले कर आये। पर्यटकों ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने के कारण वे टापू तक चले गये लेकिन जलस्तर में अचानक बढोत्तरी होने से वे फंस गए। वे घबराहट में मदद के लिए आवाज लगा रहे थे। उन्हें फंसा देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तीनों पर्यटकों की पहचान गौतम मजूमदार, सुशील हलदर और जलपाइगुडी निवासी कोनंद चक्रबर्ती के रूप में हुई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/328ikwz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें