![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74084652/photo-74084652.jpg)
हरिद्वार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर हरिद्वार के शिवालिकनगर रहने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सगी बहन डॉ. रंजना गुप्ता के परिवार में खुशी का माहौल है। डॉ. रंजना गुप्ता पूरे दिन दिल्ली चुनाव परिणामों को जानने के लिए टीवी के सामने डटी रहीं। डॉ. रंजना गुप्ता के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादा पहली बार के चुनाव में किया था, उसे अपने कार्यकाल में पूरा कर दिखाया। अपने सरकार के रिपोर्ट कार्ड के साथ वह घर-घर गए। जो विजन आगे के लिए था उसे बताया, जनता ने उनके कार्यों पर मुहर लगाकर उन पर पूरा विश्वास जताया है। यह जीत दिल्ली की दो करोड़ जनता की अपनी जीत है। उन्हें अपने भाई पर गर्व है। सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए और एक बार फिर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई। अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के सीएम का ताज पहनेंगे। यह भी पढ़ें: खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी (आप) को जहां 63 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस 2015 चुनाव की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई है। आप को 4 सीटों का नुकसान तो बीजेपी को 4 सीटों का फायदा दिख रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38j7aaC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें