![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74120825/photo-74120825.jpg)
देहरादून, 13 फरवरी (भाषा) थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर ने दोनों देशों के बीच साझेदारी और रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए राजनयिकों और वरिष्ठ गणमान्य हस्तियों के 20 सदस्यीय थाई प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरूवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का दौरा किया। उन्होंने आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस नेगी से बातचीत की और इस दौरान प्रतिष्ठित अकादमी के प्रशिक्षण और प्रशासनिक पहलुओं जैसे कई मुददों पर चर्चा की। राजकुमारी सिरिनधर भी एक इंस्ट्रक्टर रही हैं तथा चुलाचोमक्लाओ रॉयल एकेडेमी में इतिहास पढाती हैं। राजकुमारी ने थाईलैंड की तरफ से भारत के साथ रक्षा सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने की इच्छा प्रकट की। भारत और थाईलैंड ने मेघालय के उमरोई में 'मैत्री 2019' के तहत एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31Se6Jp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें