शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

गोद लिये बच्चों का स्वास्थ्य हुआ बेहतर

देहरादून, सात फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर पिछले साल गोद लिए गये अतिकुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य अब बेहतर हो रहा है और छह बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गये हैं। यह जानकारी यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार, गोद लेने की योजना के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं और प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा गोद लिए गए कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। सितम्बर, 2019 में ‘कुपोषण मुक्ति हेतु गोद अभियान’ की शुरूआत की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया था। योजना के तहत कुपोषित बच्चों को न केवल गोद लिया गया बल्कि संबंधित जनप्रतिनिधि व अधिकारी इन बच्चों के अभिभावकों के लगातार सम्पर्क में भी रहे। इसके सार्थक परिणाम भी मिल रहे हैं और छह बच्चे कुपोषण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 11 बच्चों के स्वास्थ्य मानकों में सुधार हुआ है और 207 बच्चों के वजन में वृद्धि हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी जिम्मेदारी लेने की पहल की गई थी। इसके सुखद परिणाम मिलने लगे हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हमारा उद्देश्य प्रदेश को कुपोषण से पूरी तरह से मुक्त करना है। लगभग सभी गोद लिए गए बच्चों के वजन में संतोषजनक वृद्धि हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी गोद लिए बच्चे कुपोषण से मुक्त होंगे।’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OxKs6z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें