गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

देहरादून के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे। बता दें कि 29 अक्टूबर को भैयादूज के पर्व पर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए थे। बता दें कि भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदरानाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त देश-विदेश से आते हैं। परिसर में आचार्यों, बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि तय की गई। इसके साथ ही बता दें कि 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी। फिर 26 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की यात्रा निकलेगी। यह यात्रा 28 अप्रैल को पहुंचेगी। इसके बाद 29 अप्रैल को पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए जाएंगे। वहीं, 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर (2019) को शीतकाल के लिए बंद किए गए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38LJ5JT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें