गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सीएए पर पीछे हटने का सवाल नहीं : रविशंकर प्रसाद

देहरादून, 27 फरवरी :भाषा: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: के मामले में पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है, हालांकि सरकार इसका विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करेगी । प्रसाद ने कहा, 'आखिरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता क्यों नहीं दी जानी चाहिए ? .... सीएए पर हमारे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है ।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों को सरकार समझाने का प्रयास करेगी । हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सोये हुए लोगों को तो जगाया जा सकता है लेकिन जागते हुए सो रहे लोगों को नहीं । प्रसाद ने कहा कि सभी धर्मों का शांतिपूर्ण सहअस्तित्व भारतीय परंपरा है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32HtvwJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें