उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित में सैलानियों को ले जा रही एक ट्रॉली रोपवे मार्ग के बीच में फंस गई, जिससे ट्रॉली में सवार सैलानियों की सांसें अटक गईं। यह घटना मंगलवार को शाम चार बजे हुई, जिससे हड़कंप मच गया। घटना का कारण बिजली संबंधी समस्या के चलते केबल कार के ऑटो ब्रेक लग जाना बताया गया है। ट्रॉली में घटना के वक्त तीन पर्यटक समेत दो अन्य कर्मचारी सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रॉली में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित उतारने के लिए राहत बचाव अभियान शुरू किया गया। इस अभियान मे रस्सियों के सहारे सभी पांच सवारों को बीच रोपवे लाइन के बीच सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सभी के ट्रॉली से सुरक्षित उतार लिए जाने के बाद रोपवे संचालकों ने राहत की सांस ली। ऐसा बताया गया कि इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण रोपवे पर ट्राली फंसी गई थी। रोपवे को साल 1985 से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। रोपवे प्रबंधक शिवम शर्मा के अनुसार चार बजे के करीब विद्युत फॉल्ट आने से केबल कारों मे ऑटो ब्रेक लग गए थे। इससे मल्लीताल से स्नोव्यू की तरफ चढ़ रहे केबल कार के पांच सवार फंस गए। प्रशिक्षित बचाव कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सभी पांच सवारों को सुरक्षित निकाल लिया। नीचे की तरफ आ रही केबल कार खाली थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/393JMOn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें