![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71265925/photo-71265925.jpg)
देहरादून, 23 सितंबर (भाषा) शहर में पथरिया पीर जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त और भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । स्थानीय जनता और विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने घोंचू को यहां ईसी रोड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने घोंचू की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इससे पहले मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम सामने आने के बाद घोंचू को आज भाजपा ने भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया । प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि शराब कांड में संलिप्तता सामने आने के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने सोनकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया । शहर के बीचोंबीच नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में 19 और 20 सितंबर को कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन अन्य बीमार हो गये थे। जांच में मुख्य अभियुक्त के तौर पर सोनकर का नाम सामने आने से पार्टी की खासी फजीहत भी हो रही थी । सोनकर देहरादून से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ही वह भाजपा में शामिल हुए थे । आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर आ गये थे जो उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहा था । बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री रावत ने कल देर रात प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर यह साफ कर दिया था कि शराब कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये आकाश—पाताल एक कर दिया जाये ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2m8tssw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें