बुधवार, 4 सितंबर 2019

2016 स्टिंग विडियो मामले में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी सीबीआई

नैनीताल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ 2016 में सामने आये स्टिंग विडियो मामले में एफआईआर दर्ज करेगा। इस विडियो में रावत सत्ता में बने रहने हेतु अपने खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए कथित रूप से करते पाए गए थे। जांच एजेंसी ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की कोर्ट को बताया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ स्टिंग विडियो मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। अदालत द्वारा इस मामले में विवरण मांगे जाने के दौरान एजेंसी ने यह सूचना दी। वर्ष 2016 में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान एक विडियो सामने आया था जिसमें रावत सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी के साथ चले गए असंतुष्ट विधायकों को समर्थन दोबारा हासिल करने के लिए कथित तौर पर हॉर्स ट्रेडिंग करते दिखाई दे रहे हैं। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 20 सितंबर तय की गई है। हरीश रावत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर लिया। उन्होंने कहा, कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं टूटूंगा नहीं बल्कि इसके खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Lpe2Jo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें