सोमवार, 30 सितंबर 2019

त्योहारों से पहले दूध, पनीर में मिलावट के खिलाफ अभियान चलायेगी पुलिस

देहरादून, 30 सितंबर (भाषा) दशहरा, दीवाली आदि त्योहारों के मददेनजर दूध, मावा और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस मंगलवार से एक माह का विशेष अभियान चलायेगी। पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के प्रभारियों को आदेश दिये हैं । यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने पुलिस अधिकारियों को अपने—अपने जिलों में उक्त विशेष अभियान हेतु टीम का गठन करने के निर्देश दिये हैं। मैदानी जिले में अभियान के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात तथा पर्वतीय जिलों में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। इसके साथ ही अभियान के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों की तकनीकी आवश्यकता पड़ने पर खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जा सकता है। कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान दूध, मावा, पनीर, व मावा से बनने वाली मिठाइयों की अधिक खपत होती है जिसका असामाजिक तत्वों द्वारा फायदा उठाकर विभिन्न प्रकार के केमिकल, पाउडर आदि पदार्थ मिलाकर नकली मावा तैयार कर आमजन के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है । उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना एक गंभीर अपराध है जिसमें आजीवन कारावास तक का प्रावधान है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2n8F7rV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें