![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71247235/photo-71247235.jpg)
देहरादून, 22 सितंबर (भाषा) देहरादून शहर के बीचोंबीच हुए पथरिया पीर जहरीली शराब कांड के मद्देनजर आज उत्तराखंड कांग्रेस ने आज पुलिस से मुलाकात कर अवैध शराब तथा नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई करने की मांग की । यहां नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में गुरूवार और शुक्रवार को जहरीली शराब के सेवन से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से राज्य सरकार में हडकंप मच गया था । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गये कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पथरियापीर क्षेत्र मे जाकर जहरीली शराब काण्ड में मारे गये लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध शराब तथा नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि वह पीडित परिवारों से मिलने पथरियापीर गये थे जहां क्षेत्रीय जनता की यह शिकायत थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे का कारोबार लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि पथरियापीर में अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QiJoqv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें