देहरादून, 19 सितंबर (भाषा) शहर में कश्मीरी छात्रों के एक संगठन ने केंद्र से कश्मीर घाटी में इनकमिंग कॉल की सुविधा बहाल करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश से बाहर पढ रहे कश्मीरी छात्र अपने माता—पिता से बात कर सकें। जे एंड के स्टूडेंस एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुएहामी ने यहां जारी एक बयान में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से घाटी में कम से कम इनकमिंग कॉल की सुविधा बहाल करने का अनुरोध करते हैं । देशभर में पढ रहे कश्मीरी छात्र अपने माता—पिता से संपर्क नहीं होने के कारण स्कूल कॉलेज की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं।’’ खुएहामी ने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों पर पढ रहे हजारों कश्मीरी छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों के जरिये अपने परिवारों से संपर्क करने के लिये रोज संघर्ष करना पड़ता है और उनके पास अपने दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने लायक भी पैसा नहीं है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QfKEe8
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें