![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71351845/photo-71351845.jpg)
देहरादून, 28 सितंबर (भाषा) एअर इंडिया ने शनिवार को देहरादून और वाराणसी के बीच उड़ान सेवा शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर यहां के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से दोनों शहरों के बीच पहली उड़ान को रवाना किया। अधिकारी ने बताया कि 120 सीटों वाले एयरबस विमान में 115 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। उद्घाटन समारोह में, रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हवाई संपर्क का विस्तार राज्य में पर्यटन और निवेश दोनों को बढ़ावा देगा। इस समारोह में टिहरी से भाजपा सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक धन सिंह रावत और एअर इंडिया के कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्णन अरुण भी उपस्थित थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2o1798S
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें