शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत

देहरादून, 20 सितंबर :भाषा: देहरादून के नैशविले रोड में शुक्रवार शाम छह व्यक्तियों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना नैशविले रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नजदीक स्थित बस्ती की है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द घटना की मजिस्ट्रेट जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक, स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को अस्पतालों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि इन मौतों का कारण क्या है । देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि अभी हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और तभी मौतों की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M0o43S

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें