शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

उत्तराखंड में ने फिर अपना कहर दिखाया है। इस बार राजधानी देहरादून के एक गांव में छह लोगों की जान चली गई है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने पास के एक ठेके से शराब लेकर उसका सेवन किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में हरिद्वार में भी जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 42 लोगों ने जान गंवाई थी। सबसे ज्यादा प्रभावित बिंडुखड़क गांव हुआ था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34Ze0kr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें