रविवार, 22 सितंबर 2019

आपसी झगड़े में नाबालिग छात्र की मौत

उत्तरकाशी, 22 सितंबर :भाषा: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के एक विद्यालय में सहपाठी से विवाद के बाद मारपीट में एक किशोर की मृत्यु हो गयी जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया । मामला राजकीय इंटर कालेज मोरी का है जहां कल कक्षा नौ में अध्ययनरत दो नाबालिग छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मार—पीट शुरू हो गई। मारपीट में फतेपर्वत क्षेत्र के हडवाडी निवासी 14 वर्षीय किशोर के सिर पर चोट लग गयी जिससे वह कक्षा् में ही बेहोश हो कर गिर पडा । विद्यालय के शिक्षकों ने चोटिल छात्र को मोरी स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । देहरादून ले जाते समय मसूरी के पास छात्र की रास्ते मे ही मौत हो गई। उधर, घटना में छात्र की मौत की खबर फैलते ही आज सुबह उसके आक्रोशित परिजन और हडवाडी व मोरी के ग्रामीण मोरी पुलिस थाना पँहुचे और थाने का घेराव कर दिया । मोरी के व्यापारियों ने बाजार बंद करनें के बाद मोरी-पुरोला—त्यूणी मोटर मार्ग स्थित तिराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने गये पुरोला के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बडोला के सामने उन्होंने पीडित परिवार को मुआवजा देने, घटना में विद्यालय प्रशासन की भूमिका की जांच, दोषी अध्यापकों के स्थानांतरण तथा दोषी छात्र को पीडित परिवार को सौंपने की मांग रखीं । चौहान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QmCwbL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें