![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71170110/photo-71170110.jpg)
देहरादून, 17 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित सेवा कार्यक्रम में 100 गरीब बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार स्वरूप भेंट किये। यहां कनाल रोड स्थित बारीघाट क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा, ‘‘आज हम ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने गरीबी को निकट से देखा है।’’ यहां राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल बेबीरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छाता और टिफिन भेंट करने का उद्देश्य बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने बच्चों को रोज स्कूल जाने तथा पढ़-लिखकर एक आदर्श नागरिक बनने को कहा। उन्होंने माताओं से भी अपील की कि किसी भी स्थिति में बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित न होने दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक सशक्तीकरण, विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने इस संबंध में सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं का जिक्र किया। राज्यपाल ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई पुरूष परेशान करे या उत्पीड़न करे तो उसकी शिकायत तत्काल पुलिस से करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी शिकायत सक्षम स्तर पर न सुनी जाय तो महिलाएं सीधे उन्हें राजभवन में पत्र भेज सकती हैं और वह उनकी सहायता अवश्य करेंगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31txF9H
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें