देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने देहरादून में जहरीली शराब के कारण मरने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। रावत ने जहरीली शराब से मृत ब्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजे के रूप में दो लाख से बढ़ाकर दस लाख की धनराशि देने की मांग की है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत पथरिया पीर में मृतकों के घर पहुंचे। हरीश रावत ने यहां मृतकों के घर पहुंच कर उनका हाल जाना और मृतकों के परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। रावत ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को अब ऐसे लोगों के खिलाफ निकलने की जरूरत है, जो कि प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री करा रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह काम बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता? पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे मुद्दों पर प्रदेश में किसी भी दल की सरकार हो, उसे पीड़ितों का दर्द बांटने का काम करना चाहिए। 'मेरे आने की सूचना के बाद हुआ मुआवजे का ऐलान' त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि घटना को इतने दिन बीतने के बाद राज्य सरकार ने कल मेरे इस बस्ती में आने की सूचना मिलने पर दो लाख रुपये की राशि को मृतकों के परिजन को देने का ऐलान किया है। यह राशि कम है और मेरी मांग है कि परिवारों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये की धनराशि दी जाए और साथ ही प्रत्येक परिवार को घर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। राज्य सरकार ने कहा कि इन परिवारों के आगे के जीवन की जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार पर है, ऐसे में सरकार को इसके लिए प्रभावी रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mtAs3N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें