सोमवार, 16 सितंबर 2019

कोटद्वार में सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास

कोटद्वार, 16 सितंबर :भाषा: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने शहर कोतवाली से महज 200 मीटर दूर और उपजिलाधिकारी आवास के सामने स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में घुसकर चोरी का प्रयास किया । हालांकि, वे बैंक के लॉकर में रखे 3.43 करोड़ रुपये पर हाथ साफ करने में कामयाब नहीं हो पाये । लेकिन वे बैंक में रखी बैंक तथा सुरक्षाकर्मी की दो बंदूकें अपने साथ ले गये। पुलिस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी ने बताया कि चोरों ने विंडो एसी निकालकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ते हुए उसकी डीपीआर भी क्षतिग्रस्त कर दी । उन्होंने बताया कि चोरों ने लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर लॉकर का ताला टूट जाता तो बैंक से करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये चोरी हो जाते । रतूडी ने बताया कि चोर घटनास्थल पर एक कटर और एक ड्रिल मशीन छोड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बैंक शाखा को अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर तक पुलिस की फॉरेन्सिक टीम भी देहरादून से यहां पहुंच गयी और उसने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये । इस दौरान दो दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार को बैंक में काम नहीं हो पाया जिससे बैंक के ग्राहक भी परेशान रहे । जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक मनोज कुमार ने कहा कि बैंक की मुख्य शाखा के लॉकर में रखे 3. 43 करोड़ रुपये सुरक्षित हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3074dJe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें