सोमवार, 16 सितंबर 2019

उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम आंध्र पहुंची, लापता लोगों की तलाश में करेगी मदद

देहरादून, 16 सितंबर (भाषा) नदियों के तेज बहाव में तलाश और बचाव कार्यों में पारंगत समझी जाने वाली उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल :एसडीआरएफ: की फ्लड टीम अपने अत्याधुनिक उपकरणों समेत आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पहुंच गयी जहां कल गोदावरी नदी की प्रचंड लहरों के वेग से नौका पलटने के बाद कई लोग अब तक लापता हैं । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड एसडीआरएफ की फ्लड टीम तेज बहाव वाली नदियों में तलाश और बचाव अभियान में पारंगत है और वह पूर्व में बिहार एवं उत्तरप्रदेश में इस प्रकार के कार्य सफलतापूर्वक कर चुकी है । उत्तराखण्ड पुलिस की फ्लड टीम सोनार सिस्टम, अंडर वाटर ड्रोन और रेस्टट्यूब जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है । कल हुई इस दुर्घटना के बाद आंध्रप्रदेश सरकार ने तलाश एवं बचाव अभियान में मदद के लिये उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम की मांग की थी। आंध्र प्रदेश से सहायता मांगें जाने के बाद एसडीआरएफ की छह सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में अपने सभी उपकरणों के साथ कल ही रवाना हो गयी थी । गौरतलब है कि कल दोपहर सैलानियों से भरी एक नौका गोदावरी की विशाल और प्रचंड लहरों के वेग से पलट गई थी जिसमें चालक दल सहित 60 लोग सवार थे । पर्यटन स्थल पपिकोंडालु को जा रही इस नौका में सवार आठ सैलानियों के शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि अन्य अभी लापता हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2O7qaS7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें