देहरादून, 22 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून शहर के बीचों बीच बसी बस्ती में हुए जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये और कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये । यहां नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में गुरुवार और शुक्रवार को जहरीली शराब के सेवन से छह व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई से देहरादून लौटते ही मुख्यमंत्री रावत ने गृह, आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया और उनसे पथरिया पीर की घटना व इसके बाद की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्य अभियुक्त के तौर पर सामने आ रहे व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा, 'वह आदमी चाहे धरती पर हो, आसमान में हो या पाताल में, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए।' बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, कानून- व्यवस्था, अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल रेंज अजय रौतेला, आयुक्त आबकारी सुशील कुमार, देहरादून के जिलाधिकारी सी.रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी मौजूद थे। रावत ने पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से गहराई से जांच किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी या जिम्मेदार पाया जाये, उस पर सख्त कार्रवाई की जाये । उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने इस बात पर सख्त नाराजगी जतायी कि शहर के बीचों बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, यह कैसे हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए और इसमें जिन लोगों की भी मिलीभगत हो, उन्हें पकड़ा जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये । रावत ने आबकारी अधिकारियों से कहा कि अगर अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को और सख्त करने के लिए आबकारी अधिनियम में किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव तैयार करें। अवैध शराब या नशे के व्यापार को रोकने में आम जनता का सहयोग लेने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में कहीं से भी इस प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे पूरी गंभीरता से लिया जाये ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30cO1q9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें