देहरादून उत्तराखंड के सीएम ने देश भर के फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म उद्योग में निवेश का आमंत्रण देते हुए प्रदेश को एक ओपन स्टूडियो के जैसा बताया है। शुक्रवार को राजधानी के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में पांचवें देहरादून इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ करते हुए सीएम ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य में तमाम फिल्म कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड का सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिये अनुकूल है, एक प्रकार से पूरा उत्तराखंड एक ओपन स्टूडियो है। देश के विभिन्न भागों से फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। मलयाली फिल्म के साथ ही पिछले डेढ़ सालों में लगभग 200 फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। उत्तराखंड में फिल्मकारों को फिल्म शूटिंग के लिये सहयोगात्मक वातावरण प्राप्त हुआ है। 'उत्तराखंड में हो रही सड़क-2 की शूटिंग' सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को हाल ही में बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहल पर उत्तराखंड में सड़क-2 की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता महेश भट्ट रोमानिया के बजाय अब यहीं पर फिल्म को पूरा कर रहे हैं। सीएम ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों से भी राज्य के फिल्म उद्योग में निवेश का आग्रह किया। इस दौरान सीएम ने तमाम फिल्म कलाकारों को सम्मानित भी किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2HSCv8M
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें