सोमवार, 23 सितंबर 2019

भाजपा ने जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को पार्टी से निष्कासित किया

देहरादून, 23 सितंबर (भाषा) शहर में पथरिया पीर जहरीली शराब कांड में मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम सामने आने के बाद भाजपा ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि शराब कांड में संलिप्तता सामने आने के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने सोनकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। शहर के बीचोंबीच नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में 19 और 20 सितंबर को कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन अन्य बीमार हो गये थे। आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर आ गये थे जो उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहा था। सोनकर देहरादून से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ही वह भाजपा में शामिल हुए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2kz1GEX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें