शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी भाजपा

देहरादून, 13 सितंबर (भाषा) भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी । सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जायेगा । प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसकी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख देंवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भाजपा पूरे देश के समान उत्तराखंड में भी सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी। इसके लिये प्रदेश स्तर पर समिति गठित की गयी है । भसीन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे जिनमें समाज के कमजोर वर्ग, दिव्यांगों आदि के लिए कार्य किये जायेंगे । साथ ही विधायकों, मेयर व नगर पालिका अध्यक्षों व दायित्व धारियों को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को विशेष कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज में सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34MKTRl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें