रविवार, 22 सितंबर 2019

छात्रों की बीच हुई मारपीट में एक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों की बीच हुई में 13 साल के एक छात्र हीरा उर्फ हरिलाल निवासी हडवाडी मोरी की हो गई है। इस घटना के बाद से उत्तरकाशी में तनाव का माहौल है। मौत से गुस्साए परिजन और लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण मृतक छात्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपी छात्र को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़े रहे। मृतक के वृद्ध पिता पैनू लाल के साथ मोरी बैरियर पर ग्रामीण धरना भी दिया। मोरी में दोनों तरफ के बैरियर बंद कर चक्काजाम किया गया। एसडीएम चतर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों से वार्ता की। मृतक छात्र की मां मीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में शनिवार को छुट्टी की घंटी बजी। नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों को बताया कि उनकी कक्षा में दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही है। जब तक शिक्षक कक्षा में पहुंचे तो एक छात्र जमीन पर गंभीर रूप से पड़ा था। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर कर दिया। दून अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/333anrX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें