![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71183030/photo-71183030.jpg)
देहरादून आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने मंदिर के दर्शन किए। बुधवार सुबह अपनी पत्नी के साथ विशेष हेलिकॉप्टर से वह केदारनाथ पहुंचे। सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर जनरल बिपिन रावत MI-17 चॉपर से बाबा केदारनाथ के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचे। यहां मंदिर समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया। थल सेनाध्यक्ष के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी पूजा में सम्मलित हुए। बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने भी केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। केदार दर्शन और पूजा के बाद जनरल रावत के लिए रवाना हुए। बुधवार रात जोशीमठ प्रवास के बाद गुरुवार को वह जाएंगे। राज्य सरकार ने जनरल बिपिन रावत को राज्य अतिथि श्रेणी-1 घोषित किया है। आर्मी चीफ का दर्शन का भी कार्यक्रम है। 19 सितंबर की सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर वह उत्तरकाशी के हर्षिल हेलिपैड पहुचेंगे। इसके बाद 11.25 बजे वह सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम पहुंचेंगे। दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 1.20 तक वह गंगोत्रीधाम में ही रहेंगे। इसके बाद वह वापस हर्षिल आएंगे। गुरुवार को जनरल रावत हर्षिल में ही विश्राम करेंगे। इसके बाद 20 सितंबर को वह सुबह 8.40 बजे हर्षिल से उत्तरकाशी हेलिपैड मातली पहुंचेंगे। 11.50 बजे वह मातली हैलिपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/307M0fE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें