![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71350745/photo-71350745.jpg)
देहरादून ने मुंबई-देहरादून-वाराणसी की शुरुआत कर दी है। शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर और केक काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके जरिये अब देहरादून से वाराणसी डेढ़ घंटे में पहुंचाना संभव हो सकेगा। एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयरबस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि देहरादून और वाराणसी के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने से विशेष रूप से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। इससे राज्य में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी। एयर कनेक्टिविटी में विस्तार से राज्य में निवेश भी बढ़ेगा। इस अवसर पर सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मीशाह, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, एयर इंडिया की निदेशक मीनाक्षी मलिक, अरुणा गोपालकृष्णन और एएस नेगी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mqhBXn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें