शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

सेना प्रमुख जनरल रावत अपने ननिहाल थाती गांव पहुंचे

उत्तरकाशी, 20 सितंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ उत्तरकाशी के थाती गांव में अपने ननिहाल पहुंचे और अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार और उनके परिवार से मिले। जनरल बिपिन रावत ने अपने ममेरे भाई के साथ अपने बचपन की यादें साझा करते हुए उनके परिवार को उपहार भी दिये। जनरल अपने नाना के पैतृक घर में भी गए। इस दौरान उन्होंने राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। सेना प्रमुख करीब एक घंटे तक गांव में रहे। गांव में ग्रामीणों ने उन्हें दाल की पकौड़ी और पूरी खिलाई। जनरल रावत का ननिहाल साठ के दशक में उत्तरकाशी के विधायक रहे ठाकुर किशन सिंह परमार के परिवार से है। जनरल के पिता भी सेना के उच्चाधिकारी थे। उनके पिता का नाम दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत था। जन रावत का पैतृक गांव पौड़ी जिले के द्वारिखाल ब्लॉक का सैंज गांव है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आज सेना प्रमुख अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार से मिलने थाती गांव पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्‍नी भी उनके साथ थीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30uFdIh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें