शनिवार, 14 सितंबर 2019

मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अस्पताल पहुंचे रावत

देहरादून, 14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को एक सरकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित है और हमें बहुत प्रेरणा देता है। इसलिए हम उनके जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं और गरीबों की सेवा करना, स्वच्छता के कार्यक्रम करना, अस्पतालों में भर्ती बीमारों का हाल..चाल जानना, उन्हें फल वितरित करना, रक्तदान करना आदि तमाम कार्यक्रम करते हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ा संयोग है कि उनका जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा जयंती को होता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LSAPgK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें