शनिवार, 7 सितंबर 2019

बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना होगा: जावड़ेकर

देहरादून, सात सितंबर (भाषा) केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि बच्चों को वृक्षारोपण को लेकर प्रोत्साहित करना होगा क्योंकि वानिकी लक्ष्य तब तक हासिल नहीं किये जा सकते जब तक वृक्षारोपण युवा पीढ़ी की मूल्य प्रणाली का हिस्सा नहीं बनेंगे। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री जावड़ेकर ने यहां वन अनुसंधान संस्थान (एफआरई) डीम्ड विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने स्कूल नर्सरियों की "सुंदर अवधारणा" पेश की है जो युवा मन में, संरक्षण के मूल्य को बढ़ाने की दिशा में एक "अच्छा कदम" हो सकता है। जावड़ेकर ने कहा, "अवधारणा के तहत पर्याप्त जगह वाले स्कूल छात्रों की मदद से अपने परिसरों में नर्सरी बनाएंगे।" उन्होंने कहा, "जब तक वृक्षारोपण हमारे मूल्य प्रणाली का हिस्सा नहीं बन जाता है तब तक हम अपने वानिकी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते।"


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZMtFnl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें