सोमवार, 30 सितंबर 2019

त्रिशूल पर्वत: जर्मनी के 6 ट्रेकरों का दल हिमस्खलन के कारण बिछड़ा

देहरादून उत्तराखंड के चमोली जिले में त्रिशुल-1 पर्वत की ट्रैकिंग पर निकला 6 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों के दल में से एक सदस्य रास्ते से लापता हो गया है। इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन द्वारा सोमवार को जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को दी गई जानकारी के अनुसार पर्यटकों का यह 6 सदस्यीय दल 13 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हिमालय की त्रिशूल-1 की ट्रैकिंग पर निकला था। इसमें से हंगरी निवासी विदेशी पर्यटक पीटर वीटेक रास्ते से लापता हो गया है। इस घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग के कार्मिकों की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजी गई हैं। रेस्क्यू दल ने सुतोल बेस कैम्प से आगे लापता पर्यटक की खोजबीन शुरू कर दी है। हिमस्खलन के कारण बिछड़ा साथी बताया जा रहा है कि चमोली जिले में पिछले दो दिनों से निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ट्रेकरों का यह दल हिमस्खलन होने के कारण एक दूसरे से बिछड़ गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन विदेशी ट्रेकरों की ओर से त्रिशूल ट्रेक पर जाने के लिए वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। कंट्रोल रूम की ओर से बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग ने ट्रेकरों के बारे में जानकारी जुटाई तो यह जानकारी सामने आई। 10 सदस्यीय टीम रवाना बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ के अनुसार त्रिशूल पर्वत पर गए छह ट्रेकरों के दल में शामिल ट्रेकर निकोलस ची ने फोन से अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र को सूचना दी कि उनका साथी पीटर विट्टेक हिमस्खलन होने से उनसे बिछड़ गया है। इसी सूचना के चलते ट्रेकर की खोज के लिए एनडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम त्रिशूल पर्वत की ओर रवाना हो गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mt5YPb

उत्तराखंड: हरीश रावत के स्टिंग मामले में हाई कोर्ट ने सीबीआई को केस दर्ज करने की दी अनुमति

नैनीताल ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्टिंग मामले में को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट के समक्ष सीबीआई ने प्रारंभिक जांच की सीलबंद रिपोर्ट पेश की। हालांकि, 4 घंटे तक चली बहस के बाद हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी। हाई कोर्ट की एकल पीठ ने कहा कि सीबीआई एफआईआर दर्ज कर जांच कर सकती और न्यायालय इसे रोक नही रहा है लेकिन इस मामले में न्यायालय के अंतिम आदेश आने तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़े स्टिंग प्रकरण में अब हाई कोर्ट अगली सुनवाई 1 नवंबर को करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पैरवी करने के लिए जाने माने वकील नैनीताल पहुंचे थे। कपिल सिब्बल ने बहस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसआर मुंबई केस में साफ कहा है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल द्वारा लिए गए निर्णय असंवैधानिक हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य की सरकार फिर बहाल हुई तो कैबिनेट द्वारा स्टिंग मामले की एसआईटी से जांच का निर्णय लिया। सिब्बल ने इस पूरे प्रकरण को साजिश करार देते हुए कहा कि रविवार होने के बाद भी सीडी की प्रमाणिकता को लेकर चंडीगढ़ लैब से रिपोर्ट आ गई। सिब्बल ने हरक सिंह रावत व उमेश शर्मा के बीच बातचीत का ब्योरा भी कोर्ट के सामने प्रस्‍तुत किया। सरकार व सीबीआई की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल ने इस बहस का जवाब देते हुए कहा कि जिस पर आरोप हैं, उसे जांच एजेंसी तय करने का अधिकार नहीं है। हरीश रावत की ओर से कोर्ट को यह भी बताया गया कि सीबीआई को इस मामले में जांच करने का अधिकार इसलिए नहीं है, क्योंकि राज्य की चुनी हुई सरकार ने अपने बहाल होते ही 15 मई, 2016 को राष्ट्रपति शासन के दौरान सीबीआई जांच की अधिकारिता संबंधी नोटिफिकेशन को वापस लेकर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था। हरीश रावत के अधिवक्ता ने सीबीआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को भी अवैध बताते हुए उसे कोर्ट में पेश किए जाने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर हरीश रावत के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है तो वह अवैधानिक होगी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया की एकलपीठ ने सीबीआई की प्राथमिक जांच के बाद बनाई रिपोर्ट पर कहा कि अगर राज्यपाल के 31 मार्च 2016 का सीबीआई जांच का आदेश गलत होगा तब इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस बाबत यह उल्लेखनीय है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप में किए गए एक स्टिंग में केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल 2016 को राज्यपाल की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच शुरु की। राज्य में कांग्रेस सरकार की बहाली हो गई और सरकार ने कैबिनेट बैठक में सीबीआई जांच को निरस्त कर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया। इसके बाद भी सीबीआई ने जांच जारी रखी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जांच के लिए 9 अप्रैल 2016 को समन भेजा। सीबीआई के लगातार समन भेजे जाने को हरीश रावत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी और कहा कि राज्य सरकार ने 15 मई 2016 को सीबीआई जांच के आदेश को वापस ले लिया था और एसआईटी का गठन कर दिया गया था। इसकी वजह से सीबीआई को इस मामले की जांच का कोई अधिकार ही नहीं है। सीबीआई की पूरी कार्रवाई को निरस्त किया जाए। हाई कोर्ट ने सीबीआई को केस की जांच जारी रखने की इजाजत देते हुए यह कहा था कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसे हाई कोर्ट की अनुमति लेनी होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2nZ4rRy

त्योहारों से पहले दूध, पनीर में मिलावट के खिलाफ अभियान चलायेगी पुलिस

देहरादून, 30 सितंबर (भाषा) दशहरा, दीवाली आदि त्योहारों के मददेनजर दूध, मावा और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस मंगलवार से एक माह का विशेष अभियान चलायेगी। पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के प्रभारियों को आदेश दिये हैं । यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने पुलिस अधिकारियों को अपने—अपने जिलों में उक्त विशेष अभियान हेतु टीम का गठन करने के निर्देश दिये हैं। मैदानी जिले में अभियान के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात तथा पर्वतीय जिलों में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। इसके साथ ही अभियान के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों की तकनीकी आवश्यकता पड़ने पर खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जा सकता है। कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान दूध, मावा, पनीर, व मावा से बनने वाली मिठाइयों की अधिक खपत होती है जिसका असामाजिक तत्वों द्वारा फायदा उठाकर विभिन्न प्रकार के केमिकल, पाउडर आदि पदार्थ मिलाकर नकली मावा तैयार कर आमजन के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है । उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना एक गंभीर अपराध है जिसमें आजीवन कारावास तक का प्रावधान है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2n8F7rV

स्टिंग मामले में रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति

नैनीताल, 30 सितंबर :भाषा: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: को स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दे दी । पूर्व केंद्रीय मंत्री और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जहां अदालत में हरीश रावत की तरफ से पैरवी की, वहीं सहायक महाधिवक्ता राकेश थपलियाल सरकार और सीबीआइ की तरफ से पेश हुए । सीबीआइ ने इस मामले में की गयी प्राथमिक जांच के बारे में एक लिफाफाबंद रिपोर्ट न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अदालत में पेश की । एसआर बोम्मई मामले का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल द्वारा लिये गये निर्णयों को असंवैधानिक माना जायेगा । सिब्बल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बहाल हुई रावत सरकार ने कैबिनेट बैठक के जरिए स्टिंग मामले की जांच के लिये एक विशेष जांच दल के गठन का फैसला किया था । सीबीआई के अधिवक्ता थपलियाल ने कहा कि स्वयं के खिलाफ जांच करने के लिये एजेंसी तय करने का अधिकार अभियुक्त को नहीं है । मामले में गहरे षडयंत्र का आरोप लगाते हुए सिब्बल ने कहा कि स्टिंग वीडियो की सत्यता पर चंडीगढ प्रयोगशाला की रिपोर्ट अपने आप में स्वयं इस बात का सबूत है । उन्होंने अदालत के सामने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा के बीच पूर्व में हुए वार्तालाप का विस्तृत विवरण भी पेश किया । उमेश शर्मा ने रावत के खिलाफ स्टिंग किया था । इससे पहले, सीबीआई ने न्यायालय को सूचित किया था कि स्टिंग मामले की प्राथमिक रिपोर्ट अदालत में पेश करना चाहती है और हरीश रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है । रावत ने अदालत में सीबीआई के मामले की जांच करने के अधिकार को चुनौती देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति शासन के दौरान सीबीआई जांच की अधिसूचना राज्य सरकार ने वापस ले ली थी और इसकी जांच सिट से कराने का निर्णय लिया था । सिब्बल ने सीबीआई की प्राथमिक जांच के अवैध होने का दावा किया था । मामले की सुनवाई की अगली तारीख एक नवंबर तय की गयी है । हालांकि, न्यायमूर्ति धूलिया ने सीबीआई को मामले की जांच जारी रखने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दे दी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2nZ0BYj

सीबीआई को स्टिंग वीडियो मामले में हरीश रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को मंजूरी मिली

नैनीताल, 30 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 2016 के एक स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दे दी। इस स्टिंग ऑपरेशन में वह बागी विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए कथित रूप से सौदेबाजी करते हुए नजर आते हैं। न्यायमूर्ति धुलिया ने सीबीआई को इस मामले की अपनी जांच में आगे बढ़ने और कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी। उससे पहले सीबीआई ने सीलबंद लिफाफे में इस मामले की प्राथमिक जांच की रिपोर्ट सौंपी। इस मामले की अगली सुनवाई एक नवंबर को होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2n8gR9k

रविवार, 29 सितंबर 2019

उत्तराखंड में भाजपा ने 40 बागी पदाधिकारियों को किया पदमुक्त

देहरादून, 29 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 पदाधिकारियों को भाजपा ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। यहां जारी एक विज्ञप्ति में भंडारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला स्तर पर गठित समितियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध नामांकन भरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में प्रथम द्रष्टया संलिप्तता के कारण 40 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। शीघ्र ही उनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। पदमुक्त होने वाले सर्वाधिक 14 पदाधिकारी टिहरी से हैं जबकि नैनीताल से नौ, बागेश्वर से छह, पिथौरागढ से चार, पौडी, उत्तरकाशी और देहरादून से दो—दो तथा अल्मोडा से एक पदाधिकारी को पदमुक्त किया गया है। प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2maihjq

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल

देहरादून, 29 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिगोटी डुंडा के पास रविवार को एक जीप खड्ड में गिर गयी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, दुर्घटना दोपहर दो बजे के करीब गंगोत्री से नौगांव जाते समय हुई। दुर्घटना के समय जीप में कुल छह व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना पीड़ित सभी लोगों को तत्काल उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2nAwBlE

शनिवार, 28 सितंबर 2019

उत्तराखंड के पौडी जिले में ‘गढ़वाली’ भाषा की पढाई शुरू

देहरादून, 29 सितंबर :भाषा: उत्तराखंड में पहली बार पौडी जिले के करीब 80 प्राइमरी स्कूलों में सरकार ने ‘गढ़वाली’ भाषा पढाने की शुरूआत की है । जिले के पौडी़ ब्लाक में सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक हर रोज एक पीरियड में ‘गढ़वाली’ भाषा पढाई जायेगी । पौडी के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बरयाल ने इस पाठ्यक्रम की शुरूआत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाली भाषा देवनागरी लिपि में पढाई जायेगी । कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए क्रमश: धागुली, हंसुली, छुबकी, पैजबी और झुमकी नाम की पुस्तकें कोर्स में लगायी गयी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि इससे बच्चों को गढ़वाल क्षेत्र को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी । पौड़ी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि सभी किताबें एक निजी प्रकाशक द्वारा छापी जा रही हैं और सरकार द्वारा बच्चों को मुफ्त बांटी जा रही हैं । इन किताबों का कोर्स तैयार करने वाले गढ़वाली भाषा के विशेषज्ञ गणेश खुगशाल ने बताया, ‘'गढ़वाली भाषा का कोर्स तैयार करने में हमने लगातार कई वर्षों तक बहुत प्रयास किये । इन किताबों में हमने स्थानीय इतिहास, खान—पान, संस्कृति और अन्य चीजों का समावेश किया है ।'’ खुगशाल ने बताया कि जल्द ही रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ ब्लॉक में भी गढ़वाली भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी । प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि कुछ कविताओं में बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में पढ़ाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक कविता में कवि बच्चों को वृक्ष न काटने की बात बताते हुए कह रहा है कि इससे क्षेत्र का पर्यावरण खराब हो जाता है । उन्होंने कहा, ' इन किताबों के जरिये हम अपने बच्चों को पर्यावरण—प्रेमी बनायेंगे।' इन किताबों में एक पाठ वीर चंद्रसिंह गढ़वाली पर है जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए 'पेशावर कांड' का नायक माना जाता है । इस पहल को गढ़वाल क्षेत्र के स्थानीय लोग भी बहुत सराह रहे हैं । पौडी की रिटायर्ड शिक्षिका अरूणा काला ने बताया, 'स्कूलों में गढ़वाली भाषा की शुरूआत कर सरकार ने एक बहुत अच्छा निर्णय किया है । अब हमारे बच्चे न केवल भाषा को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे बल्कि पूरे क्षेत्र को भी अच्छे ढंग से समझेंगे ।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mNr5Mn

महिला ने अभियंता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

ऋषिकेश, 28 सितम्बर (भाषा) जलनिगम के एक अधीक्षण अभियंता पर एक महिला ने विवाह करने के नाम पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र नगर के पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि दिल्ली निवासी 38 वर्षीय महिला ने मुनि की रेती पुलिस थाने में दर्ज करायी गई एक शिकायत में प्रदीप गुप्ता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शाह ने बताया कि गुप्ता टिहरी में तैनात है। महिला ने गुप्ता पर उसे भूखंड दिलाने के नाम पर उससे पैसे लेने का भी आरोप लगाया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mEQXK9

जहरीली शराब से जान गंवाने वालों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दे सरकार: हरीश रावत

देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने देहरादून में जहरीली शराब के कारण मरने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। रावत ने जहरीली शराब से मृत ब्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजे के रूप में दो लाख से बढ़ाकर दस लाख की धनराशि देने की मांग की है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत पथरिया पीर में मृतकों के घर पहुंचे। हरीश रावत ने यहां मृतकों के घर पहुंच कर उनका हाल जाना और मृतकों के परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। रावत ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को अब ऐसे लोगों के खिलाफ निकलने की जरूरत है, जो कि प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री करा रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह काम बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता? पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे मुद्दों पर प्रदेश में किसी भी दल की सरकार हो, उसे पीड़ितों का दर्द बांटने का काम करना चाहिए। 'मेरे आने की सूचना के बाद हुआ मुआवजे का ऐलान' त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि घटना को इतने दिन बीतने के बाद राज्य सरकार ने कल मेरे इस बस्ती में आने की सूचना मिलने पर दो लाख रुपये की राशि को मृतकों के परिजन को देने का ऐलान किया है। यह राशि कम है और मेरी मांग है कि परिवारों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये की धनराशि दी जाए और साथ ही प्रत्येक परिवार को घर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। राज्य सरकार ने कहा कि इन परिवारों के आगे के जीवन की जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार पर है, ऐसे में सरकार को इसके लिए प्रभावी रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mtAs3N

उत्तराखंड में तेंदुआ ने तीन साल के बच्चे की जान ली

पिथौरागढ़, 28 सितंबर (भाषा) एक तेंदुए ने शनिवार सुबह यहां के एक गांव में तीन साल के बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर मार डाला। बेरीनाग वन क्षेत्र अधिकारी जगदीश जोशी ने कहा कि बच्चे की मां जब अपने घर के आंगन में उसे स्तनपान करा रही थी, तभी तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया। जोशी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उसका पीछा किये जाने के बाद तेंदुए ने बच्चे को लगभग 250 मीटर तक घसीटने के बाद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि लड़का नैतिक कर्क को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वन अधिकारी ने कहा, ‘‘गांव में एक पिंजरा लगाया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।’’ जिले में इस महीने में तेंदुए द्वारा की गई यह दूसरी हत्या है। पिथौरागढ़ वन प्रभाग के पपदेव गांव में 3 सितंबर को 22 वर्षीय एक महिला को तेंदुए ने मार डाला था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2lTcI8K

एअर इंडिया ने देहरादून-वाराणसी के बीच उड़ान शुरू की

देहरादून, 28 सितंबर (भाषा) एअर इंडिया ने शनिवार को देहरादून और वाराणसी के बीच उड़ान सेवा शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर यहां के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से दोनों शहरों के बीच पहली उड़ान को रवाना किया। अधिकारी ने बताया कि 120 सीटों वाले एयरबस विमान में 115 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। उद्घाटन समारोह में, रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हवाई संपर्क का विस्तार राज्य में पर्यटन और निवेश दोनों को बढ़ावा देगा। इस समारोह में टिहरी से भाजपा सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक धन सिंह रावत और एअर इंडिया के कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्णन अरुण भी उपस्थित थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2o1798S

एयर इंडिया की मुंबई-देहरादून-वाराणसी हवाई सेवा शुरू

देहरादून ने मुंबई-देहरादून-वाराणसी की शुरुआत कर दी है। शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर और केक काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके जरिये अब देहरादून से वाराणसी डेढ़ घंटे में पहुंचाना संभव हो सकेगा। एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयरबस है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री रावत ने कहा कि देहरादून और वाराणसी के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने से विशेष रूप से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्‍तराखंड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। इससे राज्य में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी। एयर कनेक्टिविटी में विस्तार से राज्य में निवेश भी बढ़ेगा। इस अवसर पर सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मीशाह, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, एयर इंडिया की निदेशक मीनाक्षी मलिक, अरुणा गोपालकृष्णन और एएस नेगी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mqhBXn

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य पुरस्कार

देहरादून, 27 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । आज विश्व पर्यटन दिवस पर नयी दिल्ली में आयोजित 2017-18 के लिये राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडु ने यह पुरस्कार उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दिया । इस दौरान, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद थे । इस संबंध में यहां उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है । विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य और मनोहारी लोक संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखंड को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में देश के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है । पिछले दो सालों में राज्य में विभिन्न भाषाओं की 200 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mauKUi

बिजली गिरने से अल्मोडा में दो महिलाओं की मौत

देहरादून, 27 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरूवार को जिले के दौलाघाट क्षेत्र में चौना गांव में हुई । इसमें कहा गया है कि महिलाओं की पहचान चौना गांव निवासी 45 वर्षीया मुन्नी देवी और 21 वर्षीया कुमारी सपना के रूप में की गयी है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2n5H5sR

ये भारतीय है Google का CEO, हर घंटे कमाता है 1.6 करोड़ रुपये

दुनिया की टॉप-10 कंपनी में शामिल गूगल (Google) के मौजूदा सीईओ (Google CEO Sunder Pichai) सुंदर पिचाई है. इन्होंने गूगल को नए शिखर पर पहुंचा दिया है. इसीलिए पिछले दो साल से सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल है और अब हर घंटे 1.6 करोड़ रुपये कमाते है.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2nbLL09

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

पूरे नवरात्र केदारनाथ में साधना करेंगे आचार्य बालकृष्ण

देहरादूनरामदेव के बेहद करीबी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री अचानक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण के दौरान केदारनाथ में ही रहकर शांति और शक्ति के लिए करेंगे। पिछले महीने आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनको उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करना पड़ा था। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद आचार्य बालकृष्ण करीब 20 दिनों तक पतंजलि योगपीठ नहीं गए थे। बालकृष्ण कनखल दिव्य योग मंदिर स्थित अपने निवास पर ही विश्राम करते रहे। कई दिन बाद उन्होंने पतंजलि योगपीठ स्थित अपने कार्यालय जाकर कामकाज देखना शुरू किया था। अचानक आचार्य बालकृष्ण अपने सभी काम छोड़कर केदारनाथ पहुंच गए। वह नवरात्र के दौरान नौ दिन बाबा के धाम में रहकर साधना करेंगे। आचार्य के नजदीकियों ने उम्मीद जताई कि ऐसा करने से उनके मन को शांति मिलेगी। बालकृष्ण के इस तरह से विरक्त होने से पतंजलि संस्थान को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी शुरू होने लगी हैं। सवाल उठ रहे हैं कि पतंजलि को इस मुकाम पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बालकृष्ण आखिर क्यों इस तरह बर्ताव कर रहे हैं?


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2m4iHaK

कांग्रेस जनहित कार्यों को बाधित कर रही है : भाजपा

देहरादून, 26 सितंबर (भाषा) भाजपा ने कांग्रेस पर उत्तराखंड सरकार के जनहित के कदमों को बाधित करने तथा उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और प्रदेश चुनाव आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करायी । प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि कांग्रेस जनविरोधी कार्य कर रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी कांग्रेस चुनाव आचार संहिता का बहाना लेकर प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को रुकवाना चाहती है जबकि यह योजना चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही प्रदेश में लागू हो चुकी थी । उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर हर महीने दो किलो दाल उपलब्ध करायी जा रही है और कांग्रेस गरीबों की हितकारी इस योजना को बाधित करना चाहती है । प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में पंचायत चुनावों की प्रक्रिया जारी होने के चलते हम कांग्रेस को बेनक़ाब करने के लिए प्रदर्शन या कोई अन्य आंदोलनकारी क़दम नहीं उठा सकते, इसलिये हमने अपनी बात प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के समक्ष रखी है। राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद ग़ैरोला के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयुक्त चन्द्र शेखर भट्ट से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा । गैरोला ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की अधिसूचना 13 सितंबर को लागू हुई थी जबकि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना 12 सितंबर को लागू की गयी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ll8t5z

साधु स्वाध्याय संगम: संतों के आचरण पर हुई चर्चा, मोहन भावगत और रामदेव भी पहुंचे

हरिद्वार ऐसे वक्त पर जबकि कई साधु-संतों को जेल जाना पड़ा है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के धर्म जागरण समन्वय मंच ने हरिद्वार के संस्थान में का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संत समाज के आचरण और कार्य व्यवहार पर चर्चा की गई। हरिद्वार के पतंजलि संस्थान और के धर्म जागरण समन्वय मंच की ओर से आयोजित साधु स्वाध्याय संगम में गुरुवार को संघ प्रमुख समत, स्वामी और अन्य संत भी शामिल हुए। पतंजलि पीठ पहुंचने पर स्वामी रामदेव ने संघ प्रमुख का स्वागत किया। इस संगम में मोहन भागवत ने साधु समाज और हिंदू संस्कृति के उत्थान और राष्ट्र के निर्माण को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि साधु समाज भारत को विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचाने की शक्ति रखता है। देश के अंदर संतों का सम्मान सर्वोपरि है। आज हमारी पहली जरूरत है कि देश के अंदर साधु समाज समरसता को स्थापित करें। मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म के अंदर अनादि काल से पर्यावरण को पूजा जाता रहा है लेकिन विश्व में ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण आज पर्यावरण खतरे में है। उस पर्यावरण की रक्षा अपने देश के साधु-संत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में 799 संत, 145 महिला संत, 34 प्रांतों से 21 मत पंथ संप्रदाय के संत उपस्थित रहे। वहीं, बाबा रामदेव ने भी देश के विकास के लिए संत समाज को अग्रणी होकर अपना सहयोग देने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह भी कहा कि साधु या संत होना ही पर्याप्त नहीं है, इसके अनुरूप आचरण की गरिमा का पालन भी होना चाहिए। तभी धर्म और धार्मिक संस्थाओं के प्रति लोगों की आस्था बनी रहेगी। साधु समाज को अपने आचरण से धर्म की रक्षा करनी चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2lXxJz2

बुधवार, 25 सितंबर 2019

पैरासिटामोल की 650 मिग्री की खुराक खायें, डेंगू हो जायेगा ठीक : मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, 25 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कहा कि प्रदेश में डेंगू को लेकर कोई महामारी जैसी स्थिति नहीं है और पैरासिटामोल की 650 मिग्रा की खुराक खाने और आराम करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है । मुख्यमंत्री रावत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि डेंगू को लेकर प्रदेश में भयावह स्थिति पेश की जा रही है जिससे जनता भी घबरा रही है और डेंगू की जांच करवाने को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रही है । उन्होंने दावा किया प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू से केवल छह मौतें हुई हैं जिनमें से चार देहरादून में और दो हल्द्वानी शहर में हुई हैं । उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि वह खुद सरकारी अस्पतालों में जाकर डेंगू के भर्ती मरीजों से मिले हैं जिन्हें वहां दिये गये उपचार से लाभ हुआ है । उन्होंने कहा कि डेंगू के बुखार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और पैरासिटामोल की 500 मिग्रा की खुराक की जगह अगर 650 मिग्रा की खुराक ली जाये और आराम किया जाये तो यह ठीक हो जाता है । स्वाइन फलू के संबंध में उन्होंने कहा कि दुनिया भर के चिकित्सकों ने यह माना है कि यह एक सामान्य किस्म का एन्फलूएंजा है जिससे बार—बार हाथ धोकर, मास्क पहनकर और अन्य प्रकार से सावधानी बरतकर बचाव किया जा सकता है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2l8evXi

कश्मीर में आजादी से घूम-फिर रहे हैं लोग: जनरल बिपिन रावत

रामगढ़ चीफ जनरल एक बार फिर से कहा है कि में सबकुछ है। झारखंड के रामगढ़ में जनरल रावत ने सोमवार को कहा कि कश्मीर घाटी में लोग आजादी से घूम रहे हैं। जनरल रावत ने कहा कि जो लोग दावा कर रहे हैं कि कश्मीरी वहां बंद हैं, उनका अस्तित्व आतंकवाद पर निर्भर है। बिपिन रावत झारखंड के रामगढ़ में पंजाब रेजिमेंट की 29वीं और 30वीं बटैलियन को प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है। लोग अपने आवश्यक काम कर रहे हैं, स्पष्ट संकेत हैं कि काम नहीं रुका है और लोग स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। जिन लोगों को लगता है कि जीवन प्रभावित हुआ है, उनका अस्तित्व आतंकवाद पर निर्भर है।’ रावत ने कहा कि ईंट भट्ठे सामान्य रूप से चल रहे हैं, ट्रकों में बालू ढोए जा रहे हैं और दुकानें खुली हैं, जिससे लगता है कि घाटी में जनजीवन सामान्य है। सेना प्रमुख ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या नियंत्रण रेखा के पास तनाव है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भूकंप आने के कारण लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। पीओके में मंगलवार को 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि आर्मी ने मंगलवार को कुछ फोटो और विडियो जारी किए थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सेबों की गाड़ियों में लोडिंग, खेतों में हो रहे कामकाज और लोगों के घूमने-फिरने को दिखाया गया। रावत ने सोमवार को इन दावों को खारिज किया था कि जम्मू-कश्मीर में शिकंजा कसना जारी है और कहा कि आतंकवादियों ने इस तरह की छवि पेश की है ताकि बाहरी दुनिया के समक्ष कड़े कदमों की गलत तस्वीर पेश की जा सके। गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से वहां पाबंदियां लगाई गई थीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2n1J7do

सोमवार, 23 सितंबर 2019

जहरीली शराब कांड का मुख्य अभियुक्त ‘घोंचू’ गिरफ्तार, भाजपा ने भी किया निष्कासित

देहरादून, 23 सितंबर (भाषा) शहर में पथरिया पीर जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त और भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । स्थानीय जनता और विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने घोंचू को यहां ईसी रोड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने घोंचू की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इससे पहले मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम सामने आने के बाद घोंचू को आज भाजपा ने भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया । प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि शराब कांड में संलिप्तता सामने आने के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने सोनकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया । शहर के बीचोंबीच नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में 19 और 20 सितंबर को कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन अन्य बीमार हो गये थे। जांच में मुख्य अभियुक्त के तौर पर सोनकर का नाम सामने आने से पार्टी की खासी फजीहत भी हो रही थी । सोनकर देहरादून से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ही वह भाजपा में शामिल हुए थे । आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर आ गये थे जो उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहा था । बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री रावत ने कल देर रात प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर यह साफ कर दिया था कि शराब कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये आकाश—पाताल एक कर दिया जाये ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2m8tssw

साढ़े सात साल से कहां है अमर मणि त्रिपाठी? उत्तराखंड को नहीं पता

देहरादून उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी को 13 मार्च, 2012 को एक मामले की सुनवाई में पेशी के लिए देहरादून जेल से गोरखपुर की अदालत भेजा गया था। अमरमणि त्रिपाठी पिछले साढ़े सात साल से कहां है? दून जेल प्रशासन को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। तब से ही वह वापस देहरादून नहीं लौटा। उत्तराखंड में जेल महानिदेशक डॉ पीवीके प्रसाद के अनुसार, इस बारे में प्रशासन को पत्र भी भेजे गए लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। दून जेल से गोरखपुर जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए अमरमणि को वापस दून जेल में शिफ्ट करने के लिए की बहन निधि शुक्ला ने में याचिका दायर की थी। सितंबर, 2019 में हाई कोर्ट ने अमरमणि को देहरादून शिफ्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन उसके बाद भी उसे देहरादून नहीं लाया जा सका है। अमरमणि त्रिपाठी को हुई थी आजीवन कारावास की सजा मई, 2003 में लखनऊ की उभरती कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था। देहरादून की सीबीआई अदालत ने 2007-08 में अमरमणि त्रिपाठी और अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यूपी की राजनीति में त्रिपाठी का अच्छा-खासा रसूख रहा है। तमाम राजनीतिक दलों से उसका नाता रहा है। मेडिकल ग्राउंड पर अमरमणि ने काफी समय गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के साथ ही लखनऊ और दिल्ली एम्स में बिताया। उत्तराखंड के महानिदेशक जेल डॉ पीवीके प्रसाद के अनुसार, इस बारे में गोरखपुर जेल प्रसाशन को पत्र भेजेने के बावजूद गोरखपुर का जेल प्रशासन ने उत्तराखंड के पत्राचार का जवाब नहीं दिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2meQjlX

भाजपा ने जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को पार्टी से निष्कासित किया

देहरादून, 23 सितंबर (भाषा) शहर में पथरिया पीर जहरीली शराब कांड में मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम सामने आने के बाद भाजपा ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि शराब कांड में संलिप्तता सामने आने के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने सोनकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। शहर के बीचोंबीच नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में 19 और 20 सितंबर को कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन अन्य बीमार हो गये थे। आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर आ गये थे जो उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहा था। सोनकर देहरादून से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ही वह भाजपा में शामिल हुए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2kz1GEX

केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारा गया हेलीकाप्टर

देहरादून, 23 सितंबर :भाषा: उत्तरारखंड के केदारनाथ से एक निजी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालु आज उस समय बाल—बाल बच गये जब मंदिर के निकट बने हैलीपेड से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा । रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि केदारनाथ से छह श्रद्धालुओं को लेकर फाटा लौट रहे यूटीएयर हेलीकॉप्टर के पायलट को उड़ान भरते ही यह महसूस हुआ कि उसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गयी है । उन्होंने बताया कि आपात लैंडिंग कराते समय हेलीकॉप्टर बहुत तेजी से नीचे आया और उसके टेल रोटर का एक ब्लेड हैलीपैड में अंदर जा घुसा । हांलांकि, शर्मा ने बताया कि इस दौरान उसमें बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे । उन्होंने बताया कि पायलट समेत सभी सातों सवारों की चिकित्सा जांच करायी गयी और सभी ठीक हैं । केदारनाथ में हुई सोमवार की घटना उत्तरकाशी जिले में हुई इसी प्रकार की एक घटना के ठीक एक माह बाद हुई है जब 23 अगस्त को आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में लगे एक निजी हेलीकॉप्टर को टिकोची क्षेत्र में आपात स्थिति में उतारा गया था । उस घटना के समय हेलीकॉप्टर में पायलट और को—पायलट समेत दो व्यक्ति सवार थे जिन्हें मामूली चोट आयी थीं । इस घटना से दो दिन पूर्व आपदा प्रभावित कार्यों में लगा एक और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चालक दल के दो सदस्यों समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2mvK0L3

केदारनाथ में हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून, 23 सितंबर :भाषा: केदारनाथ में सोमवार को एक हैलीकॉप्टर उड़ान भरते समय क्रेश हो गया । राज्य आपदा मोचन बल :एसडीआरएफ: के सूत्रों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ हैलीपैड पर हुआ । निजी कंपनी के इस हैलीकॉप्टर में हादसे के वक्त एक पायलट और छह श्रद्धालु सवार थे । हादसे में एक श्रद्धालु को हल्की चोटें आयी हैं । प्राथमिक जांच से पता चला है कि तकनीकी कारणों के चलते हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QoYyL8

केदारनाथः उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा हेलिकॉप्टर

देहरादून उत्तराखंड के चमोली जिले में का हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन पर टकरा गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया। इसमें सवार लोगों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की केदारनाथ में यह पहली घटना नहीं है। साल 2013 की के दौरान भी रेस्क्यू करते समय वायु सेना के एमआइ-17 हेलिकॉप्टर समेत तीन हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। 25 जून 2013 को वायु सेना का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर गौचर से गुप्तकाशी होते हुए आपदा में मारे गए लोगों के दाह-संस्कार की लकड़ी लेकर केदारनाथ पहुंचा था। केदारनाथ में लकड़ी छोड़कर जब हेलीकॉप्टर वापस लौट रहा था तभी अचानक मौसम खराब हो गया। इस दौरान गौरीकुंड के पास दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे की सूचना शाम साढ़े चार बजे मिल पाई और दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को ढूंढने में भी दो दिन लग गए। इस हेलिकॉप्टर में सवार सभी 20 लोग काल का ग्रास बन गए थे। इसमें वायु सेना के दो पायलट समेत पांच क्रू-मेंबर, एनडीआरएफ के नौ सदस्य और आइटीबीपी के 6 सदस्य शामिल थे। 28 जून को केदारनाथ से दो किमी दूर गरुड़चट्टी के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया। हादसे में पायलट और को-पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ था। इससे पूर्व 19 जून को रेस्क्यू के दौरान जंगलचट्टी में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LHWNEf

कार्बेट में बाघिन मृत मिली

देहरादून, 23 सितंबर :भाषा: कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक बाघिन मृत पडी मिली । रिजर्व के निदेशक राहुल ने सोमवार को बताया कि कल रविवार को बरामद सात वर्षीया बाघिन के शव पर चोटों के कई निशान थे । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि किसी दूसरे बाघ के साथ हुए संघर्ष में लगी चोटों की वजह से बाघिन की शनिवार देर रात मौत हुई । इस वर्ष कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत की यह पांचवीं घटना है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30IyydF

रविवार, 22 सितंबर 2019

जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार किया जाये: सीएम

देहरादून, 22 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून शहर के बीचों बीच बसी बस्ती में हुए जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये और कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये । यहां नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में गुरुवार और शुक्रवार को जहरीली शराब के सेवन से छह व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई से देहरादून लौटते ही मुख्यमंत्री रावत ने गृह, आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया और उनसे पथरिया पीर की घटना व इसके बाद की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्य अभियुक्त के तौर पर सामने आ रहे व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा, 'वह आदमी चाहे धरती पर हो, आसमान में हो या पाताल में, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए।' बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, कानून- व्यवस्था, अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल रेंज अजय रौतेला, आयुक्त आबकारी सुशील कुमार, देहरादून के जिलाधिकारी सी.रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी मौजूद थे। रावत ने पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से गहराई से जांच किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी या जिम्मेदार पाया जाये, उस पर सख्त कार्रवाई की जाये । उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने इस बात पर सख्त नाराजगी जतायी कि शहर के बीचों बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, यह कैसे हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए और इसमें जिन लोगों की भी मिलीभगत हो, उन्हें पकड़ा जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये । रावत ने आबकारी अधिकारियों से कहा कि अगर अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को और सख्त करने के लिए आबकारी अधिनियम में किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव तैयार करें। अवैध शराब या नशे के व्यापार को रोकने में आम जनता का सहयोग लेने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में कहीं से भी इस प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे पूरी गंभीरता से लिया जाये ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30cO1q9

नई शिक्षा नीति देश के विकास की आधारशिला साबित होगी: निशंक

हरिद्वार33 साल बाद देश में लागू होने वाली देश के की आधारशिला साबित होगी। यह दावा है केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल का। निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए अभी हाल में उन्होंने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाई थी जिसमें 26 शिक्षा मंत्रियों ने भाग लिया था। बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए, पूरे देश से नई शिक्षा नीति के लिए दो लाख से ज्यादा सुझाव आए हैं। इनमें से महत्वपूर्ण सुझावों को नई शिक्षा नीति में सम्मिलित किया जा रहा है। निशंक ने बताया कि नई शिक्षा नीति के आने से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक रविवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रणव पांड्या को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में बताया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M6x07T

आपसी झगड़े में नाबालिग छात्र की मौत

उत्तरकाशी, 22 सितंबर :भाषा: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के एक विद्यालय में सहपाठी से विवाद के बाद मारपीट में एक किशोर की मृत्यु हो गयी जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया । मामला राजकीय इंटर कालेज मोरी का है जहां कल कक्षा नौ में अध्ययनरत दो नाबालिग छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मार—पीट शुरू हो गई। मारपीट में फतेपर्वत क्षेत्र के हडवाडी निवासी 14 वर्षीय किशोर के सिर पर चोट लग गयी जिससे वह कक्षा् में ही बेहोश हो कर गिर पडा । विद्यालय के शिक्षकों ने चोटिल छात्र को मोरी स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । देहरादून ले जाते समय मसूरी के पास छात्र की रास्ते मे ही मौत हो गई। उधर, घटना में छात्र की मौत की खबर फैलते ही आज सुबह उसके आक्रोशित परिजन और हडवाडी व मोरी के ग्रामीण मोरी पुलिस थाना पँहुचे और थाने का घेराव कर दिया । मोरी के व्यापारियों ने बाजार बंद करनें के बाद मोरी-पुरोला—त्यूणी मोटर मार्ग स्थित तिराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने गये पुरोला के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बडोला के सामने उन्होंने पीडित परिवार को मुआवजा देने, घटना में विद्यालय प्रशासन की भूमिका की जांच, दोषी अध्यापकों के स्थानांतरण तथा दोषी छात्र को पीडित परिवार को सौंपने की मांग रखीं । चौहान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QmCwbL

कांग्रेस की पुलिस से अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

देहरादून, 22 सितंबर (भाषा) देहरादून शहर के बीचोंबीच हुए पथरिया पीर जहरीली शराब कांड के मद्देनजर आज उत्तराखंड कांग्रेस ने आज पुलिस से मुलाकात कर अवैध शराब तथा नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई करने की मांग की । यहां नेशविले रोड के पास स्थित पथरिया पीर बस्ती में गुरूवार और शुक्रवार को जहरीली शराब के सेवन से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से राज्य सरकार में हडकंप मच गया था । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गये कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पथरियापीर क्षेत्र मे जाकर जहरीली शराब काण्ड में मारे गये लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध शराब तथा नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि वह पीडित परिवारों से मिलने पथरियापीर गये थे जहां क्षेत्रीय जनता की यह शिकायत थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे का कारोबार लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि पथरियापीर में अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QiJoqv

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत

देहरादून उत्तराखंड के में मौजूद बाघों के आपसी संघर्ष में एक की हो गई। रविवार को गश्त के दौरान वनकर्मियों को बाघ का शव बरामद हुआ है। जिम कॉर्बेट के ढेला रेंज में वनकर्मी गश्त के दौरान ढेला रेंज के अंतर्गत हिल ब्लॉक कम्पार्टमेंट नंबर दो में वनकर्मियों ने बाघ का एक शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर कालागढ़ के एसडीओ आर.के. तिवारी मौके पर पहुंचे। मृत पाए गए बाघ के शरीर में चोट के निशान पाए गए। रविवार को पशु चिकित्सकों की टीम से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। एसडीओ तिवारी ने बताया कि बाघ की उम्र करीब पांच साल है। उस क्षेत्र में एक और बाघ घूम रहा है। उसके द्वारा ही उसे मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/351SYS8

छात्रों की बीच हुई मारपीट में एक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों की बीच हुई में 13 साल के एक छात्र हीरा उर्फ हरिलाल निवासी हडवाडी मोरी की हो गई है। इस घटना के बाद से उत्तरकाशी में तनाव का माहौल है। मौत से गुस्साए परिजन और लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण मृतक छात्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपी छात्र को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़े रहे। मृतक के वृद्ध पिता पैनू लाल के साथ मोरी बैरियर पर ग्रामीण धरना भी दिया। मोरी में दोनों तरफ के बैरियर बंद कर चक्काजाम किया गया। एसडीएम चतर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों से वार्ता की। मृतक छात्र की मां मीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में शनिवार को छुट्टी की घंटी बजी। नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों को बताया कि उनकी कक्षा में दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही है। जब तक शिक्षक कक्षा में पहुंचे तो एक छात्र जमीन पर गंभीर रूप से पड़ा था। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर कर दिया। दून अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/333anrX

सडक हादसे में दो की मौत, दो अन्य लापता

देहरादून, 22 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में एक जीप के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हो गये । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना कल देर रात करीब 11 बजे चमोली तहसील के सैंजी गांव के पास हुई जब सवारियों को लेकर जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, राज्य पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने खोजबीन और बचाव अभियान शुरू किया । खड्ड से दो व्यक्तियों के शव बरामद हो गये हैं जबकि दो अन्य व्यक्तियों की तलाश अभी जारी है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Of1KX2

उत्तराखंडः नदी में गिरी गाड़ी, 3 लोगों की मौत, एक लापता

चमोली उत्तराखंड के चमोली जिले में वाहन के नदी में गिर जाने से दर्दनाक हो गया। शनिवार रात हुई इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। स्थानीय प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गाड़ी में सवार थे चार लोग जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। प्रदेश के चमोली जिले के निज्मुला-बिराही रोड पर एक गाड़ी नदीं मे गिर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा लापता बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम भी स्थानीय प्रशासन की मदद से लापता शख्स की तलाश में जुटी है। रविवार को भी बचाव दल के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं लेकिन अभी तक गायब शख्स की जानकारी नहीं मिल सकी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30E5W5b

शनिवार, 21 सितंबर 2019

हरिद्वार: गंगा में विसर्जित की गईं 8,296 लावारिसों की अस्थियां

हरिद्वार व्यक्तियों के देशभर के विभिन्न श्मशानों से इकट्ठा किए गए 8,296 अस्थि कलशों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया गया। पूरे वैदिक विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 100 किलो दूध की धारा के साथ कनखल स्थित सती घाट पर यह कार्यक्रम हुआ। विश्व सनातन धर्म परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कालिका पीठाधीश्वर महंत स्वामी सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज, श्री देवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल नरेंद्र और महामंत्री विजय शर्मा के संयोजन में यह काम किया गया। अस्थियों को विसर्जित करने से पूर्व अस्थि कलशों को बैंड बाजों और झांकियों के साथ शोभायात्रा के रूप में उत्तरी हरिद्वार स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट से सतीघाट तक लाया गया। अस्थि प्रवाह के अवसर पर महंत स्वामी सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में के रूप में मृत्यु के पश्चात अस्थियां में विसर्जित किया जाना भी एक संस्कार में शामिल है। लावारिसों की अस्थियों को गंगा में किया गया प्रवाहित उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि मृत्यु के पश्चात मृतक की अस्थियां गंगा में प्रवाहित किए बिना मृतक आत्मा को मोक्ष प्राप्त नहीं होता है। दुर्भाग्यवश लावारिस अवस्था में मृत्यु को प्राप्त होने वाले लोगों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पाती हैं। ऐसे लावारिस व्यक्तियों की अस्थियों को देशभर के श्मशान से एकत्र करके विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित करने का अभियान श्री देवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल नरेंद्र द्वारा शुरू किया गया। जिसके लिए समिति और समिति के समस्त पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। अनिल नरेंद्र ने बताया पिछले 17 वर्ष से चल रहे अभियान के तहत इस वर्ष देशभर के विभिन्न शमशान से एकत्र किए गए 8,296 गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार लाए गए हैं। जिनमें सिंगापुर से लाए गए अस्थि कलश भी शामिल हैं। अस्थि कलशों को दिल्ली में एकत्र करने के बाद शोभायात्रा के रूप में हरिद्वार लाया जाता है। पहले भी किया जा चुका है उन्होंने बताया कि श्री देवोत्थान सेवा समिति बीते 17 वर्षों में करीब 1,28,493 अस्थि कलशों का वैदिक रीति से गंगा की गोद में विसर्जन कर चुकी है। पाकिस्तान में वर्षों से रखे 295 अस्थि कलशों को भी 2011 और 2016 में भारत लाकर गंगा में विसर्जित किया गया। समिति के महामंत्री एवं अस्थि कलश यात्रा के संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि समिति की वरिष्ठ सदस्या बीना बुदकी के अथक प्रयास से सिंगापुर व दुबई से भी करीब 8 अस्थि कलश हरिद्वार लाए गए हैं। महाराष्ट्र और अहमदाबाद से भी कुल 386 अस्थि कलश आए हैं। उन्होंने बताया कि समिति ने पाकिस्तान के बाद दुबई और सिंगापुर में हिंदू भाई-बहनों के अस्थि कलशों को एकत्रित करने की मुहिम भी शुरू की है। हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार बंटी के सौजन्य से 312 अस्थि कलश हरिद्वार लाए गए हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्द्र सिंह ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लावारिस अस्थियों को मां गंगा की गोद मिली है। इस कार्य को करने वाले अवश्य ही पुण्य के भागी बनेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से लावारिस अस्थियों को एकत्र करना बड़ी कठिनाईयों भरा कार्य है लेकिन देवोत्थान समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से इस पुण्य कार्य को अंजाम दे रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34YmyI9

देहरादून: जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद बस्ती में पसरा मातम

देहरादून, 21 सितंबर (भाषा) देहरादून शहर के बीचोंबीच नैशविले रोड के पास बसी पथरिया पीर बस्ती में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। बस्ती के लोग एक दूसरे के घर सांत्वना देने के लिये जा रहे हैं और पिछले दो दिनों से अधिकांश परिवारों के चूल्हा नहीं जला। बस्ती वालों के मुताबिक, तीन मौतें गुरुवार को ही हो गयी थीं जबकि तीन अन्य ने कल दम तोड़ा। जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में से अधिकतर घर के अकेले कमाऊ सदस्य थे। मरने वालों में राजेंद्र कुमार (45) भी शामिल हैं जिनकी पुत्री रिया का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है और पिछले दो दिन से उसके मुंह में अन्न का एक दाना भी नहीं गया है। रोती-बिलखती रिया ने कहा, 'मुझे इंसाफ चाहिए। मेरे पिता के हत्यारों को कड़ा दंड मिलना चाहिए।’’ बस्ती में जगह-जगह झुंड बनाकर खडे लोग अवैध शराब बेचने वालों को कोसते दिखे। बस्ती के अधिकांश परिवार छोटा मोटा काम करके ही परिवार का गुजारा करते हैं। इस घटना के बाद मरने वालों के परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। इस घटना में मारा गया इंदर एक होटल में बरतन साफ कर अपने परिवार का पोषण कर रहा था जबकि सुरेंद्र दिहाड़ी मजदूरी करता था। एक अन्य आकाश लोडर गाड़ी चलाकर परिवार का पेट पाल रहा था। बस्ती के कई लोगों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस वाले अवैध शराब बेचने वालों से पैसा वसूली करते थे और इसी वजह से शहर के बीचोंबीच अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा था। बस्ती से कुछ दूरी पर ही रहने वाले मसूरी क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने बताया कि संबंधित पुलिस थाना और चौकी मामले पर पर्दा डालती दिखायी दी और पूर्व में कई बार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के बारे में की गयी शिकायतों पर भी उसने कोई कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना ने भी आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी देहरादून के बीचोंबीच इतना बड़ा कांड़ हो गया। उन्होंने आबकारी विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि इस घटना से साफ है कि वह प्रदेश को संभाल पाने में सक्षम नहीं है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/351tXq0

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

जहरीली शराब पीने से छह की मौत, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

देहरादून, 20 सितंबर :भाषा: देहरादून के नैशविले रोड में शुक्रवार की शाम छह व्यक्तियों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। नैशविले रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नजदीक स्थित बस्ती की इस घटना के संबंध मेंप्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शिशुपाल सिंह नेगी तथा धारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह को पहले से कोई कार्रवाई न करने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं । उन्होंने प्रकरण को गम्भीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि इन मौतों का कारण क्या है । देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि अभी हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और तभी मौतों की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी । इस बीच, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने क्षेत्र में पहले से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर नगर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी और धारा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । इस घटना के संबंध में नगर क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QlChxQ

जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत

देहरादून, 20 सितंबर :भाषा: देहरादून के नैशविले रोड में शुक्रवार शाम छह व्यक्तियों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना नैशविले रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नजदीक स्थित बस्ती की है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द घटना की मजिस्ट्रेट जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक, स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को अस्पतालों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि इन मौतों का कारण क्या है । देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि अभी हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और तभी मौतों की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M0o43S

लिखी जा रही है आयुष्मान घोटाले की देश की सबसे बड़ी एफआईआर

देहरादून उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले की काशीपुर कोतवाली में पहली बार देश की सबसे बड़ी एफआईआर लिखी जा रही है। यह एफआईआर राज्य में चल रहे में किए गए घोटाले की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट लिखते-लिखते चार-पांच दिन गुजर चुके हैं। इसे पूरा लिखने में एक-दो दिन का समय और लग सकता है। उत्तराखंड अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के ऐग्जिक्यूटिव असिस्टेंट धनेश चंद्र की तरफ से काशीपुर के दो अस्पताल संचालकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गईं है। यह तहरीरें एसएसपी कार्यालय के माध्यम से एक हफ्ते पहले कोतवाली कार्यालय में पहुंच चुकी है। इसमें से एक तहरीर 64 पृष्ठ की हैं, तो दूसरी तहरीर करीब 24 पृष्ठों की। तहरीरों में अधिक विवरण होने के कारण इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती। अटल आयुष्मान घोटाले में काशीपुर के दो अस्पतालों के खिलाफ दर्ज की जा रही एफआईआर काशीपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। हिंदी और अंग्रेजी भाषा की भेजी गई दोनों एफआईआर लिखने में थाने के मुहर्रिरों के पसीने छूट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अटल आयुष्मान योजना के तहत रामनगर रोड स्थित एमपी अस्पताल और तहसील रोड स्थित देवकीनंदन अस्पताल में भारी अनियमितताएं पकड़ी थीं। ये अनियमितताएं अटल आयुष्मान योजना के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले भारत सरकार के सॉफ्टवेयर के द्वारा पकड़ में आई थी। इसके पकड़ में आने के बाद हुई जांच में दोनों अस्पतालों के संचालकों की तरफ से नियम विरुद्ध रोगियों के फर्जी उपचार बिलों का क्लेम वसूलने का मामला पकड़ में आया था। एमपी अस्पताल में रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीज कई-कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती दिखाए गए। आईसीयू में भी क्षमता से अधिक रोगियों का उपचार दर्शाया गया। डायलिसिस केस एमबीबीएस डॉक्टर की ओर से किया जाना बताया गया और वो भी अस्पताल की क्षमता से कई गुना ज्यादा। जांच कई तथ्यों के अनुसार कई प्रकरणों में बिना इलाज किए ही क्लेम प्राप्त कर लिया गया, जिसकी मरीज को भनक तक नहीं है। काशीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर की क्षमता दस हजार शब्दों से अधिक नहीं है। इस कारण इसे दर्ज करने में पुलिस को परेशान होना पड़ रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Mb5ZjQ

कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से देहरादून में छह की मौत

देहरादून, 20 सितंबर (भाषा) देहरादून के नैशविले रोड में शुक्रवार शाम अचानक छह व्यक्तियों की कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से मौत हो गयी । घटना नैशविले रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नजदीक स्थित बस्ती की है । हालांकि, शीर्ष पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि इन मौतों का कारण क्या है । देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि अभी हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं और तभी मौतों की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32V3gBy

उत्तरकाशी के गांव थाती स्थित अपने ननिहाल पहुंचे थलसेनाध्यक्ष रावत

उत्तरकाशी भारत के जनरल पहली बार सपत्नी अपने ननिहाल उत्तरकाशी जिले के थाती गांव पहुंचे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए उनके ननिहाल वासियों ने उनका स्वागत पारंपरिक पकवान स्वाले और दाल के पकौड़ों के साथ अन्य पहाड़ी व्यंजनों के साथ किया। जनरल रावत ने यहीं यह भी कहा कि अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने पैतृक गांव सैंज, जो पौड़ी जिले में पड़ता है, में ही रहेंगे। सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, 'उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से राज्य में विकास कार्यों को लेकर उनकी चर्चा होती रहती है। उत्तराखंड में विकास हो रहा है, सड़कें बन रही है लेकिन अब भी जरूरत यह है कि यहां अच्छे स्कूल, कॉलेज, वोकेशनल ट्रेनिंग केंद्र बनें ताकि युवाओं का कौशल विकास हो। उन्हें यहीं नौकरी मिल सके और वे आगे बढ़ें।' अपने मामा के मकान को देखकर जनरल रावत बहुत खुश हुए और मामा के परिवार से प्रेम से मिले। इसके बाद वह मातली हैलिपेड से दिल्ली वापस लौट गए। इससे पहले सेनाध्यक्ष के थाती गांव पहुंचने पर उनके ममेरे भाई नरेंद्र परमार और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सेना प्रमुख और उनकी पत्नी ने अपने ममेरे भाई के परिवार को गले लगाकर उनका सस्नेह आतिथ्य स्वीकार किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/352FLsr

विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले में हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई अब 1 अक्टूबर को

नैनीताल पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ विधायकों के कथित खरीद-फरोख्त से संबंधित मामले में शुक्रवार को नैनीताल हाई कोर्ट में हुई अहम सुनवाई में इस मामले की सुनवाई आगामी एक अक्‍टूबर को करने की तारीख हाई कोर्ट ने तय कर दी। सुनवाई की तिथि आगे बढ़ाने के लिए हरीश रावत के अधिवक्‍ताओं ने अतिरिक्‍त समय कोर्ट से मांगा था। सुनवाई से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वयं भी नैनीताल पहुंच गए थे। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा भी जताया है। साल 2017 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ पार्टी के विधायकों ने ही बगावत कर दी थी। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया तो मामला नैनीताल हाई कोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाई कोर्ट के केंद्र सरकार के धारा-356 के उपयोग को असंवैधानिक करार देते हुए रावत सरकार को बहाल कर दिया था। इसी बीच एक न्यूज चैनल ने राजधानी दिल्ली में स्टिंग जारी किया । इस स्टिंग के सामने आने के बाद राज्यपाल ने इस स्टिंग की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी जिसके बाद केंद्र ने मामला सीबीआई को सौंप दिया। सरकार के बहाल होते ही हालांकि सरकार ने कैबिनेट बैठक कर स्टिंग की जांच का यह मामला सीबीआई से हटाकर एसआईटी को सौंप दिया तो कांग्रेस के बागी नेता अब वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने इसे याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट में चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि जब एक बार राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता। पिछले दिनों स्टिंग मामले की प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई ने हाई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर सीबीआई ने कहा था कि वह पूर्व मुख्यमंत्री रावत के खिलाफ मामला दर्ज करने जा रही है। शुक्रवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद सुनवाई के दौरान हरीश रावत के वकीलों द्वारा अतिरिक्त समय मांगने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि एक अक्‍टूबर मिल गई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LED2gP

देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

उत्तराखंड में ने फिर अपना कहर दिखाया है। इस बार राजधानी देहरादून के एक गांव में छह लोगों की जान चली गई है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने पास के एक ठेके से शराब लेकर उसका सेवन किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में हरिद्वार में भी जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 42 लोगों ने जान गंवाई थी। सबसे ज्यादा प्रभावित बिंडुखड़क गांव हुआ था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34Ze0kr

स्टिंग मामले में सुनवाई की अगली तारीख एक अक्टूबर

नैनीताल, 20 सितंबर :भाषा: स्टिंग मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जांच में सहयोग न करने के सीबीआई के दावे और रावत के वकील के इसे नकारने के मद्देनजर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस संबंध में और दस्तावेज जमा करने के आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तिथि एक अक्टूबर तय की । न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ ने इस मामले के विस्तृत विवरणों के बारे में सुना और इसकी प्रगति के बारे में पूछताछ की। सीबीआई ने दावा किया कि रावत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि उनकी तरफ से पेश उच्चतम न्यायालय के वकील देवीदत्त कामत ने इसे गलत बताया । दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों के बीच, न्यायालय ने इस संबंध में और दस्तावेज जमा करने के आदेश दिये तथा एक अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि घोषित कर दी । हाल में सीबीआई ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि वह स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी । वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार से 10 असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों के बगावत करने के बाद विधानसभा में शक्तिपरीक्षण से पहले एक स्टिंग सामने आया था जिसमें रावत उनका समर्थन वापस पाने के लिये कथित तौर पर खरीद—फरोख्त करते दिखायी दिये थे। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान सामने आये इस स्टिंग की राज्यपाल द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी थी जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था । लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर हरीश रावत सरकार के बहाल होने पर प्रदेश मंत्रिमंडल ने सीबीआई जांच की सिफारिश को वापस लेते हुए इस मामले को प्रदेश स्तर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपे दिया । लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश मंत्रिमंडल की इस सिफारिश को खारिज कर दिया और सीबीआई जांच चलती रही । रावत ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है । हांलांकि, इसी बीच, कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल नेता हरक सिंह रावत ने भी अलग से एक याचिका दायर कर दी जिसमें दावा किया गया कि राज्यपाल की सिफारिश को राज्य मंत्रिमंडल वापस नहीं ले सकता । इस याचिका में इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक को वैध न बताते हुए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया गया । स्टिंग को अपने खिलाफ षड्यंत्र बताने वाले रावत आज नैनीताल में ही थे । हांलांकि वह सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद नहीं रहे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2AAeJuo

सेना प्रमुख जनरल रावत अपने ननिहाल थाती गांव पहुंचे

उत्तरकाशी, 20 सितंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ उत्तरकाशी के थाती गांव में अपने ननिहाल पहुंचे और अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार और उनके परिवार से मिले। जनरल बिपिन रावत ने अपने ममेरे भाई के साथ अपने बचपन की यादें साझा करते हुए उनके परिवार को उपहार भी दिये। जनरल अपने नाना के पैतृक घर में भी गए। इस दौरान उन्होंने राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। सेना प्रमुख करीब एक घंटे तक गांव में रहे। गांव में ग्रामीणों ने उन्हें दाल की पकौड़ी और पूरी खिलाई। जनरल रावत का ननिहाल साठ के दशक में उत्तरकाशी के विधायक रहे ठाकुर किशन सिंह परमार के परिवार से है। जनरल के पिता भी सेना के उच्चाधिकारी थे। उनके पिता का नाम दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत था। जन रावत का पैतृक गांव पौड़ी जिले के द्वारिखाल ब्लॉक का सैंज गांव है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आज सेना प्रमुख अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार से मिलने थाती गांव पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्‍नी भी उनके साथ थीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30uFdIh

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता भी लड़ सकते हैं चुनाव : उच्च न्यायालय

नैनीताल, 19 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दो से ज्यादा बच्चों के माता—पिता को प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने वाले पंचायती राज संशोधन अधिनियम के प्रावधान को गुरुवार को खारिज कर दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि संशोधन लागू 25 जुलाई, 2019 से लागू होंगे। यानि जिनके तीसरे बच्चे का जन्म 25 जुलाई, 2019 के बाद होगा, वह पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी के लिए अयोग्य होंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि 25 जुलाई, 2019 से पहले दो या ज्यादा बच्चों के माता-पिता बन चुके दंपतियों को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार होगा। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया। प्रदेश के 12 जिलों में छह से 16 अक्टूबर तक तीन चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को आयेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने वाले पंचायती अधिनियम के प्रावधान को कोटाबाग क्षेत्र के निवासी मनोहर लाल और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट तथा अन्य ने याचिका दायर कर चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि सरकार यह संशोधन पिछली तारीख से लागू कर रही है और इसके लिये जरूरी 300 दिन की ग्रेस अवधि भी नहीं दी जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधि के पद के लिये हाई स्कूल तक उत्तीर्ण होने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को भी चुनौती दी थी। हालांकि अदालत ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है जिसका मतलब है कि यह शर्त उम्मीदवारों पर लागू रहेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Qj32Tw

मुझे षड्यंत्रपूर्वक फंसाया गया- हरीश रावत

देहरादून, 19 सितंबर :भाषा: स्टिंग मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पेश होने से एक दिन पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ‘षड्यंत्रपूर्वक’ फंसाया गया है । रावत ने कई ट्वीट करके अपनी व्यथा प्रकट करते हुए कहा, 'मैं एक षड्यंत्र का शिकार हूं । षड़यंत्र मेरी सरकार को गिराने का भी हुआ है, जो स्टिंगकर्ता की स्वीकारोक्ति से स्पष्ट है। बकौल स्टिंगकर्ता, षड़यंत्रकारियों में से एक व्यक्ति का पुत्र मुख्यमंत्री आवास में रहकर सैटर (दलाल) का काम करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे षड्यंत्रपूर्वक फंसाया गया व मेरी सरकार को बर्खास्त किया गया और अब मेरी आवाज को घोंटने के लिये सीबीआई पर एफआईआर दर्ज करने व मेरा उत्पीड़न करने का दबाव बनाया जा रहा है।’’ हाल में सीबीआई ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि वह जल्द ही इस मामले में रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिन के उजाले की तरह यह स्पष्ट है कि वह रुपया देकर किसी विधायक की खरीद-फरोख्त नहीं कर रहे हैं जबकि हमारे राज्य में ऐसे कुछ स्टिंग सार्वजनिक हैं जिनमें सत्ता के निकटस्थ लोग सरकारी काम करवाने के एवज में भारी मात्रा में घूस स्वरूप रूपया मांग रहे हैं या ले रहे हैं।’’ रावत ने कहा कि सीबीआई द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने या जांच से भागने की बात कही जा रही है और दुष्प्रचारित किया जाता है कि अमुक व्यक्ति के कई-कई जगह या कई देशों में खाते हैं और संपत्तियां हैं। उन्होंने कहा, ' मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी सम्पत्ति और खाते, आयकर रिटर्न और चुनाव आयुक्त को दिये गये विवरण में साफ-साफ दर्शाये गये हैं। मैंने अपने पासपोर्ट को मुख्यमंत्री बनने के बाद रिनवल नहीं करवाया है।'’ उन्होंने कहा कि वह अपने कुल देवता व इष्ट देवता का नाम लेकर नैनीताल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं जहां कल न्याय के मंदिर में उनकी याचिका पर सुनवाई होने की सम्भावना है। अपने जीवन और स्वास्थ्य की कीमत पर भी उत्तराखण्ड की सेवा करने, गरीब व जरूरतमंद का दुःख बांटने की बात कहते हुए रावत ने यह भी कहा कि उन्हें न्यायालय के समान ही जनता-जनार्दन के न्याय पर भी विश्वास है। उन्होंने कहा, '‘यदि आपको लगता है कि मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है तो मेरे लिये यह प्रार्थना करें कि मैं भारत की न्याय व्यवस्था से न्याय प्राप्त करने में सफल होऊं।’ रावत ने यह भी कहा कि उनके पास न्यायालय का खर्चा उठाने की क्षमता नहीं है और वह अपने दोस्तों के सहारे ही न्यायलय के सम्मुख खड़े हैं । इस प्रकरण की तह तक जाने में न्यायालय की मदद करने की भगवान केदार से प्रार्थना करते हुए कांग्रेस नेता ने भरोसा जताया कि इस प्रसंग के निर्णय के बाद स्टिंग संस्कृति और स्टिंगबाजी के सहारे राजनीति करने वाले चेहरे बेपर्दा हो जायेंगे और उनको न्यायालय के सम्मुख अपराधी के तौर पर खड़ा होना पड़ेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार से 10 असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद विधानसभा में शक्तिपरीक्षण से पहले एक स्टिंग सामने आया था जिसमें रावत उनका समर्थन वापस पाने के लिये कथित तौर पर खरीद—फरोख्त करते दिखायी दे रहे थे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Qj32mu

कश्मीरी छात्रों ने घाटी में इनकमिंग कॉल सुविधा बहाल करने की मांग की

देहरादून, 19 सितंबर (भाषा) शहर में कश्मीरी छात्रों के एक संगठन ने केंद्र से कश्मीर घाटी में इनकमिंग कॉल की सुविधा बहाल करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश से बाहर पढ रहे कश्मीरी छात्र अपने माता—पिता से बात कर सकें। जे एंड के स्टूडेंस एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुएहामी ने यहां जारी एक बयान में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से घाटी में कम से कम इनकमिंग कॉल की सुविधा बहाल करने का अनुरोध करते हैं । देशभर में पढ रहे कश्मीरी छात्र अपने माता—पिता से संपर्क नहीं होने के कारण स्कूल कॉलेज की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं।’’ खुएहामी ने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों पर पढ रहे हजारों कश्मीरी छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों के जरिये अपने परिवारों से संपर्क करने के लिये रोज संघर्ष करना पड़ता है और उनके पास अपने दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने लायक भी पैसा नहीं है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QfKEe8