बुधवार, 5 अगस्त 2020

पति की मृत्यु कोरोना से, महिला ने तीन बेटियों समेत खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

करन खुराना, नैनीताल कोरोना किस तरह से परिवारों को तहस नहस कर रहा है, उसका उदहारण है हल्द्वानी क्षेत्र में हुई घटना। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में मल्ला ब्युरा क्षेत्र में एक महिला ने अवसाद में आकर अपनी तीन बेटियों उम्र 15 साल 11 साल और 5 साल समेत जहर खा लिया। जिसके बाद चारों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां से फर्स्ट ऐड मिलने के बाद चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और तीन बेटियों के साथ हल्द्वानी में रहती थी। सोमवार को महिला के पति की कोरोना से मृत्यु हो गयी, जिसके बाद महिला अवसाद में थी। मंगलवार सुबह महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ विषैला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर मां और बच्चों को अस्पताल भिजवाया और इलाज शुरू हुआ। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु ने बताया कि मृतक ललित को हार्ट अटैक हुआ था, उसके बाद अस्पताल में जांच में पता चला कि ललित को कोरोना है। सोमवार को ललित की मृत्यु हो गयी, परिवार भी क्वारंटाइन था। तभी परिवार में महिला ने और तीन बच्चियों ने यह कदम उठाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है, लेकिन 48 घन्टे तक डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रहेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DmUAN9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें