रविवार, 23 अगस्त 2020

तूफानी नाले, पथरीला रास्ता, महिला को स्ट्रेचर पर लेकर 40 किलोमीटर पैदल चले ITBP के जवान

देहरादून उत्तराखंड में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सेवा परमो धर्म: के मंत्र को चरितार्थ किया है। जवानों ने 40 किलोमीटर पैदल चलकर एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया है। इस दौरान ये जवान महिला को स्ट्रेचर पर लेकर उफनाते नदी-नालों को पार करके अस्पताल तक पहुंचे, जिससे महिला को इलाज मिल सका। आईटीबीपी ने टि्वटर पर इस संबंध में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें जवान उस घायल महिला को स्ट्रेचर पर उठाए एक उफनाए बरसाती नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं। आईटीबीपी के ट्वीट के अनुसार, 14वीं बटैलियन के जवानों ने महिला को शनिवार को मुनस्यारी में सड़क किनारे तक पहुंचाया, जहां से फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। महिला का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 15 घंटे तक पैदल चले आईटीबीपी के जवान ट्वीट के अनुसार दूरस्थ गांव लापसा से निकटवर्ती सड़क तक पहुंचाने के लिए आइटीबीपी के जवानों ने 40 किलोमीटर की विषम पहाड़ी यात्रा 15 घंटे में पूरी की और इस दौरान रास्ते में कई उफनाए नदी और नालों के अलावा भूस्खलन की बाधाओं को पार किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी आईटीबीपी के जवानों के इस हौसले और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया है और कहा है कि उत्तराखंड में एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए आईटीबीपी जवानों ने 'शौर्य - दृढ़ता- कर्म निष्ठा' को चरितार्थ करते हुए यह साबित कर दिया है कि वे केवल सीमा ही नहीं, अपितु देश के नागरिकों के भी प्रहरी हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31lZCCT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें