शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

उत्तरकाशी में सड़क परियोजना में कार्यरत कंपनी के दो अधिकारियों पर मुकदमा

उत्तरकाशी, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘ऑल वेदर रोड परियोजना’ का काम कर रही कंपनी ‘रानी कंस्ट्रक्शन’ के दो अधिकारियों पर मजदूरों से पृथक-वास नियमों का पालन न कराने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। डुंडा के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि अपने मजदूरों से पृथक-वास नियमों का पालन न कराने पर कंपनी के परियोजना प्रबंधक और साइट प्रभारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं आपराधिक दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पृथक-वास नियमों और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जरूरी है तथा नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31Booz2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें