मंगलवार, 25 अगस्त 2020

Uttrakhand news: निजी लैब का गजब कारनामा, एक ही कोरोना जांच की दी दो अलग रिपोर्ट

पुलकित शुक्ला, देहरादून कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक निजी टेस्टिंग लैब की जांच में गड़बड़ी सामने आई है। देहरादून में एक निजी लैब ने एक महिला के एक ही सैम्पल की दो जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी। इनमे से एक रिपोर्ट पॉजिटिव तो दूसरी निगेटिव आई। निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर महिला विदेश रवाना हो गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव। मामला स्वास्थ्य सचिव तक जा पहुंचा है। दरअसल देहरादून के धर्मपुर की एक महिला को विदेश जाना था जिसके लिये उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी। महिला ने 19 अगस्त को एक निजी लैब में कोरोना की आईटीपीसीआर जांच कराई। 21 अगस्त को लैब ने महिला को दी। इनमे से एक रिपोर्ट नेगटिव और दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की दी गई। निगेटिव रिपोर्ट लेकर महिला विदेश यात्रा पर रवाना हो गई। हालांकि दो अलग रिपोर्ट आने पर परिजनों ने बीएएमएस डॉ भारत सब्बरवाल से बात की डॉ सब्बरवाल ने दोनों रिपोर्टों के मिलान किया तो पाया कि निगेटिव और पॉजिटिव के अलावा बाकी सब कुछ सामान था। डॉ सब्बरवाल ने निजी लैब की इस गड़बड़ी की शिकायत स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर की। तो क्या मौके का फायदा उठा रहीं निजी लैब? कोरोना महामारी के चलते कई जगह पर आवाजाही के लिए सरकार ने 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का नियम बना रखा है। इसके लिए लोग निगेटिव रिपोर्ट की अपेक्षा करते हुए जांच करवा रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहले रिपोर्ट पॉजिटिव दी जा रही है और बाद में साठ-गांठ के बाद रिपोर्ट को बदला जा रहा है। हालांकि जांच में पुष्टि हो जाने के बाद ही इसका सच सामने आ सकता है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि एक ही व्यक्ति की जांच की दो अलग अलग रिपोर्ट आना ठीक नही है। इस संबंध में आईसीएमआर की सख्त गाइडलाइन हैं। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hnoXC1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें