![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77668786/photo-77668786.jpg)
के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पिथौरागढ़ जिले के चैसर गांव में सुबह एक घर ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चोट लगने के बाद शख्स की पत्नी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के सीमावती जिले पिथौरागढ़ के चैसर गांव में एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में घर के अंदर सो रहे खुशाल नाथ (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा धनंजय और बेटी निकिता भी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में खुशाल नाथ की पत्नी निधि गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पिथौरागढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत-बचाव में लगी टीमउधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायल महिला को मकान से निकालकर उसे पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3j1n8uQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें