![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77836994/photo-77836994.jpg)
देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने मुलाकात की और इस दौरान प्रदेश में रक्षा क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा हुई। हाल में केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 101 रक्षा उपकरणों के विदेशी आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है और इसी के मद्देनजर उत्तराखंड में रक्षा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में डीआरडीओ की प्रयोगशाला को उत्तराखंड में उद्योगों से जोड़ने एवं सीमांत इलाकों में खेती से जोड़ने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, प्रदेश के युवाओं को डीआरडीओ में प्रशिक्षण देने एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला में इंटर्नशिप कराने पर भी सहमति बनी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. केएस पंवार एवं डीआरडीओ प्रमुख के प्रौद्योगिक सलाहकार संजीव जोशी भी उपस्थित थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32zbtgi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें