सोमवार, 24 अगस्त 2020

Uttarakhand news: विवादित विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की 13 महीने बाद बीजेपी में वापसी

पुलकित शुक्ला, देहरादूनभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से 6 साल के लिए निष्कासित हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की एक बार फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी कराई। 13 महीने पहले विधायक को पार्टी विरोधी बयान बाजी और प्रदेश के बारे में अपशब्द कहने पर उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे शराब की बोतलें और बंदूकें लहराते नजर आ रहे थे। दरअसल हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से चौथी बार विधानसभा पहुंचे विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। विधायक की अनाप-शनाप बयानबाजी और हरकतों से पार्टी को कई बार असहज होना पड़ा है। पिछले साल विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक शराब पीते और बंदूकें लहराकर डांस करते हुए नजर आ रहे आये थे। वायरल हुआ था विधायक का वीडियो इस वीडियो में विधायक ने उत्तराखंड प्रदेश को भी गाली दी थी जिसके बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं के आपत्ति जताने पर शीर्ष नेतृत्व ने विधायक प्रणव सिंह को पार्टी से 6 महीने के लिए निष्कासित कर दिया था। हालांकि अनुशासन को सर्वोपरि रखने वाली पार्टी ने यह निलंबन 13 महीनों के भीतर ही वापस ले लिया। सोमवार को देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की वापसी कराई गई। प्रदेश अध्यक्ष बोले- विधायक ने मांगी माफी विधायक की पार्टी में वापसी से कई नेताओं में नाराजगी भी है हालांकि अभी तक खुलकर किसी भी नेता का विरोध सामने नहीं आया है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि चैंपियन ने पिछले 1 साल से कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है। वे मर्यादा में रहे हैं और उन्होंने अपनी गलती पर लिखित में माफी मांगी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hoJmXp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें