रविवार, 23 अगस्त 2020

वन विभाग के शूटरों ने तेंदुए को मार गिराया

नई टिहरी, 23 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के कई गांवों में बीते तीन-चार माह से भय का पर्याय बने एक तेंदुए को वन विभाग के शूटरों ने मार गिराया है। प्रभागीय वन अधिकारी कोको रोसे ने बताया कि तीन अगस्त की रात को तेंदुए के हमले में देवल गांव की सात वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई थी जिसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए थे। दस दिन तक उसके पिंजरों में नहीं फंसने पर वन विभाग ने 17 अगस्त को देवल गांव में दो शूटर डा. प्रशांत शर्मा व जहीर बख्शी को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को रात करीब 10 बजे तेंदुआ देवल गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए पहुंचा जहां उसे गोली से ढेर कर दिया गया। रोसे ने बताया कि मृत मादा तेंदुआ आठ साल की है और वह नरभक्षी थी या नहीं, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। रेंज अधिकारी लक्की शाह का कहना है कि तेंदुए के मारे जाने के बावजूद वन विभाग की टीम एक सप्ताह तक गांव में ‘कॉबिंग’ करेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QgX3LU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें