रविवार, 23 अगस्त 2020

भूस्खलन से दो मशीनी वाहन खड्ड में गिरे, दोनों के चालक लापता

ऋषिकेश, 24 अगस्त (भाषा) ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास सोमवार तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आकर निर्माण कार्य में लगी दो मशीनें गंगा नदी के गहरे खडड में गिर गईं और उनके दो चालक लापता हो गए । टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि घटना तड़के चार बजे हुई जब एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी साइट पर चल रहे काम से वापस आ रही थीं । कौडियाला से करीब चार किलोमीटर दूर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानों के साथ बड़ी तादाद में मलबा इन मशीनी वाहनों पर आ गिरा जिससे वे खडड में गिर गए। दुर्घटना में वाहन के चालक भी लापता हो गए । मॉनसून के चलते आजकल गंगानदी उफान पर है और उसका जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पानी का बहाव भी तेज है। सुबह रोशनी होने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया । सकलानी ने बताया कि हादसे में लापता दोनों चालक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं । पोकलैंड के चालक का नाम संजीव कुमार (40 वर्ष) तथा जेसीबी चालक का नाम प्रभात (32 वर्ष) है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aQBOdk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें