गुरुवार, 20 अगस्त 2020

आईआईटी रुड़की ने भारतीय मानक ब्यूरो के साथ एमओयू किया

देहरादून, 20 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रूडकी ने समानता और पारस्परिक सहयोग के आधार पर ‘स्टैंडर्डाइजेशन एंड कन्फॉर्मटी असेसमेंट’ (मानकीकरण और अनुरूपता आकलन’’ के क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू)पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिकल, भूकंप इंजीनियरिंग, जल संसाधनों के विकास और प्रबंधन तथा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के बुनियादी ढांचे के विकास, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी और नैनोटेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। बुधवार को एमओयू पर दस्तखत करने के बाद आईआईटी रूडकी के निदेशक अजित चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हम भारतीय मानक ब्यूरो के साथ समझौता करके पर्याप्त मानकीकरण और अनुरूपता सुनिश्चित करने के देश के प्रयासों में योगदान करके बहुत खुश हैं।’’ आईआईटी रूडकी से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों संस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूरो की तकनीकी समितियों के माध्यम से मानकीकरण गतिविधि में भाग लेंगे और ‘स्टैंडर्डैजेशन एंड कन्फॉर्मटी असेसमेंट’ से संबंधित अनुसंधान और विकास परियोजनाएँ शुरू करेंगे। ब्यूरो के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘आईआईटी-रूडकी प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में अपनी विशेषज्ञता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। राष्ट्रीय मानक निकाय के रूप में हम राष्ट्रीय मानकीकरण को और उन्नत करने के लिए उनका भागीदार बनकर खुश हैं।’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31bXOw9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें