![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77812889/photo-77812889.jpg)
देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने की मांग पर पलटवार करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पहले कांग्रेस शासित अथवा सरकार में भागीदार राज्यों पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफ़ा माँगना चाहिए जहां कोरोना के हालात गंभीर हैं। उत्तराखंड में हालात को तुलनात्मक रूप से बेहतर बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग पूरी शक्ति से लड़ी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी है और वर्तमान में पूरी दुनिया में इससे जंग लड़ी जा रही है लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस का रवैया केंद्र सरकार व भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के कार्यों में बाधा डालने का है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई योगदान दिए बिना कांग्रेस उत्तराखंड में भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कहीं धरने देने, कहीं प्रदर्शन करने और कहीं सड़कें बाधित करने जैसे काम कर कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ जंग मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में मजबूती से लड़ी जा रही है और उसे उनसे स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने के लिए कहने से पहले पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए जहां कोरोना के हालात गंभीर हैं। भसीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय के मुकाबले अब उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गुना सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस के समय से दोगुना से अधिक डॉक्टर हैं और प्रदेश में पांच कोविड अस्पताल, 12 कोविड स्वास्थ्य केंद्र, 356 कोविड देखभाल केंद्र, 27061 आइसोलेशन बेड, 381 वेंटिलेटर, 479 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gFyNOt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें