शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

रुद्रपुर: दामाद ने सास-ससुर और 2 सालियों की हत्या कर घर में दफनाए शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलकित शुक्ला, रुद्रपुर रुद्रपुर की राजा कॉलोनी में एक घर से चार नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घर से नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उसके सास, ससुर और दो सालियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिहायशी क्षेत्र में घर से चार नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। दरअसल ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र की राजा कालोनी में हीरालाल अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे। हीरालाल की बड़ी बेटी की शादी नरेंद्र के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि दामाद नरेंद्र की अपने ससुर हीरालाल की प्रॉपर्टी पर नजर थी और वह ससुर की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहता था। जब ससुर ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया तो उसने किराएदार के साथ मिलकर पिछले साल अप्रैल 2019 में सास, ससुर और दोनों सालियों की हत्या करके उनके शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। रिश्तेदार के शक के बाद हुआ खुलासा लगभग डेढ़ साल पहले हत्या कर दफनाए गए 4 शवों के बारे में किसी को खबर भी नहीं हुई। तभी से मकान का ताला भी बंद था। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी नरेंद्र ने ससुर के एक रिश्तेदार दुर्गाप्रसाद को सास-ससुर की 1 साल पहले मौत हो जाने की खबर दी। नरेंद्र की इस बात पर दुर्गाप्रसाद को शक हुआ और उन्होंने रुद्रपुर आकर पूछताछ की। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घर से बरामद हुए 4 नर कंकाल पुलिस ने जानकारी मिलते ही आरोपी नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारे राज खोल दिए। आरोपी ने जब अपने गुनाहों की दास्तान बताई तो पुलिस अधिकारी भी हक्के बक्के रह गए। रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मौके से 4 नर कंकाल बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है। मामले में आगे की कार्रवाई अभी जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EzQu51

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें